(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जानवर की मौत पर फूट-फूट कर रोया शख्स.... लोग बोले, किसने कहा लड़के नहीं रोते, वीडियो कर देगा भावुक
भावनाएं जेंडर देखकर नहीं आती. भावनाएं किसी खास तरह के लोगों के लिए ही नहीं बनी. रोने पर सिर्फ लड़कियों का ही हक नहीं है. लड़के भी रो सकते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है
लड़कों को लेकर कहा जाता है कि लड़के रोते नहीं है. सामान्य परिवार में जब घर में कोई छोटा बच्चा रोता है. तो घर वाले यह कहकर चुप करते हैं कि अरे तुम तो लड़के हो लड़के थोड़ी ना रोते हैं. आपने अक्सर यह जुमला लोगों के मुंह से सुना होगा. लेकिन भावनाएं जेंडर देखकर नहीं आती. भावनाएं किसी खास तरह के लोगों के लिए ही नहीं बनी. रोने पर सिर्फ लड़कियों का ही हक नहीं है. लड़के भी रो सकते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक जानवर की मौत पर एक युवक फूट-फूट कर रो रहा है.
लड़के भी रोते हैं, देख लीजिए
इंसानों का जानवर से एक खास ताल्लुक होता है. कहते हैं कि एक इंसान दूसरा क्या महसूस कर रहा है शायद यह न समझ पाए. लेकिन एक जानवर बड़ी जल्दी समझ लेता है. भले ही वह कभी इस बात को का नहीं पता क्योंकि जानवर बोल नहीं पाते या वह बोलते तो है उनकी भाषा इंसान समझ नहीं पाते. कभी-कभी जानवरों से भी इंसानों से ज्यादा लगाव हो जाता है. उसके इस दुनिया से चले जाने पर बहुत दुख होता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक. एक हाथी की मौत से काफी दुखी नजर आ रहा है. दरअसल पिछले महीने एक अर्जुन नाम के हाथी की मृत्यु हो गई थी दरअसल जंगल में तस्करों से लड़ते हुए उसकी हत्या कर दी गई थी. उसी की मौत के बाद यह युवक फूट-फूट कर रो रहा था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो पिछले कुछ दिनों से खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोगों ने किया भावुक कमेंट्स
सोशल मीडिया पर युवक के रोने की वीडियो सामने आने के बाद काफी लोग कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ,'भगवान आपको संभलने की हिम्मत दे.' एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ,'जानवर धरती की सजावट है और इंसानों की भावनाएं हैं.' तो वहीं एक शख्स ने लिखा ,'हमें भी रुला दिया यार.' इसके अलावा एक और व्यक्ति ने कमेंट किया ,'आप एक इंसान को लॉयल्टी दिखाइए वह हमेशा के लिए आपका हो जाएगा.'
यह भी पढ़ें: इंडिगो एयरलाइंस में फ्रंट सीट के लिए चुकाने होंगे 2000 रुपये, लोग बोले- 'वाशरूम के लिए भी लगेंगे क्या?'