Trending News : लोगों का गुस्सा होना आम बात है. गुस्से का कारण अलग-अलग हो सकता है. कई बार जब लोगों को किसी पर बहुत अधिक गुस्सा आता है तो वह उसे पीटना चाहते हैं या कई बार दीवार या कहीं और हाथ मारकर खुद को नुकसान पहुंचा लेते हैं. इस बीच एक इंसान ऐसा है जिसने इसमें भी कमाई का मौका तलाश लिया. यह शख्स गुस्से में आए लोगों से पिटकर पैसा कमाता है. आपको सुनकर विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच है. चलिए आज आपको मिलवाते हैं उसी शख्स से.


2010 में शुरू किया था काम


रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अनोखा काम करने वाले शख्स तुर्की के हसन रिजा गूने (Hasan Riza Gunay) हैं. इन्हें ह्यूमन पंचिंग बैग ऑफ तुर्की के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें तुर्की का पहला स्ट्रेस कोच माना जाता है. हसन ने मीडिया को बताया कि वह 11 साल से यह काम कर रहे हैं. वह अपने क्लाइंट्स से खुद को पिटवाकर उनका गुस्सा शांत कराते हैं. उन्होंने 2010 में इस काम की शुरुआत की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस काम से हसन लाखों रुपये कमाते हैं.


ये भी पढ़ें : Watch: रस्म के दौरान दूल्हे ने दुल्हन के साथ किया जो, आप पेट पकड़कर हंसेंगे देखकर वो


रोजाना आते हैं 3-5 क्लाइंट्स


हसन का कहना है कि उनके पास रोजाना 3-5 क्लाइंट आते हैं. एक क्लाइंट को वह 15 मिनट तक का टाइम देते हैं. इसके बाद क्लाइंट को वह गुस्सा उतारने को कहते हैं. क्लाइंट उन्हें पीटते हुए अपना गुस्सा उतार लेता है. सेफ्टी के लिए वह इस दौरान कुछ जरूरी सुरक्षा उपकरण पहनकर रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास आने वाले क्लाइंट्स में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. महिला क्लाइंट्स का आंकड़ा करीब 70 प्रतिशत है.


ये भी पढ़ें : David Warner Dance: सोशल मीडिया की पिच पर Allu Arjun बन डेविड वॉर्नर ने खेली धमाकेदार पारी, वीडियो देख Virat Kohli ने ली चुटकी