Video: 'भैया बचा लो... मैंने जहर खा लिया है', रोते बिलखते अस्पताल पहुंचा शख्स, डॉक्टर से लगाई गुहार
Viral Video: युवक अस्पताल के अंदर रोते-बिलखते भागते हुए अस्पताल के अंदर आता है. डॉक्टर को ढूंढते हुए कहता है की सर मुझे बचा लो मैंने जहर खा लिया है.
UP Sambhal News: सोशल मीडिया पर आपने हमेशा अजीबों–गरीब वीडियो को वायरल होते हुए देखा होगा. लेकिन ऐसा वीडियो अब तक नहीं देखा होगा जिसमे युवक खुद जहर खाकर अस्पताल पहुंच जाए और डॉक्टर से जान बचाने के लिए गुहार लगाने लगे.अगर ऐसा वीडियो आपने नहीं देखा तो अब देख लीजिए जिसमे युवक जहर खाने के बाद खुद अस्पताल पहुंच जाता है.
क्या है पूरा मामला ?
उत्तर प्रदेश के संभल से चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद युवक ने जहर खा लिया. लेकिन जब उसे इस बात का अहसास हुआ की उसकी जान जा सकती है तो चीखते-चिल्लाते भागता हुआ अस्पताल गया. अस्पताल पहुंच कर युवक डॉक्टरों से रोते हुए अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगाने लगा.
डॉक्टर साहब मुझे बचा लो, मैंने जहर खा लिया"#वायरल_वीडियो संभल जिला के अस्पताल का बताया जा रहा#UttarPradesh #Sambhal @UPGovt pic.twitter.com/TZjDSNyCZt
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) January 29, 2024
वायरल वीडियो में है क्या ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक युवक अस्पताल के अंदर रोते-बिलखते भागते हुए अस्पताल के अंदर आता है. डॉक्टर को ढूंढते हुए कहता है की सर मुझे बचा लो मैंने जहर खा लिया है. तभी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर युवक के पास पहुंच जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स डॉक्टर से जान बचने के लिए कैसे गुहार लगा रहा है। वीडियो में आगे सुना जा सकता है की डॉक्टर शख्स से पूछ रहे हैं क्या हो गया ? शख्स कहता है मुझे नहीं पता क्या हो गया.....मुझे बचा लो. जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका फौरन उपचार शुरू कर दिया.
घरवालों ने कही ये बात
परिवार वालो की तरफ से युवक का नाम सतेंद्र आयु 24 वर्ष बताया जा रहा है. परिवार वालों का कहना है कि सतेंद्र जो है चार सालों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है. वो कभी बेहोश हो जाता है तो कभी जहर खाने की बात करने लगता है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक को बेहतर उपचार के लिए उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:
Video: लड़की गले में सांप डालकर ले रही थी सेल्फी, इसके बाद जो हुआ वह देखिए