Watch: बकरी के बच्चे को बचाने के लिए जान पर खेल गया शख्स, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान
Viral Video: आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे खूब देखा जा रहा है
![Watch: बकरी के बच्चे को बचाने के लिए जान पर खेल गया शख्स, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान Men save life of goat child, you will surprised to see the video Watch: बकरी के बच्चे को बचाने के लिए जान पर खेल गया शख्स, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/7c700569ecdd3a5622212db2d2637ac8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video: अगर भगवान ने इंसान के रूप में जन्म दिया है तो इंसानियत दिखाई भी देनी चाहिए. कहते हैं कि जिस इंसान में इंसानियत का गुण नहीं उसे इंसान कहलाने का भी कोई हक नहीं. इंसानियत क्या है यह आपको इस वीडियो में देखने को मिलेगा, जिसमें एक शख्स बेजुबां जीव को बजाने के लिए अपनी जान पर खेल गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
जान पर खेलकर बेजुंबा बकरी के बच्चे को बचाया
वीडियो में आप देखेंगे के एक बकरी का बच्चा एक गहरे गड्ढे में गिर जाता है, जिसके बाद गड्ढे के पास कई लोग जमा हो जाते हैं. उस गड्ढे की चौड़ाई इतनी कम है कि बकरी के बच्चे को हाथ डालकर ऊपर खींचना संभव ही नहीं है और गड्ढे में ऊपर से कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा है. अब चूंकि बकरी के बच्चे को हर हाल में बचाना था इसलिए एक शख्स अपनी जान की परवाह किये बगैर मुंह के बल उस गड्ढे में घुस जाता है और पूरा का पूरा उस गड्ढे में घुस जाता है. गड्ढे के पास खड़े हुए अन्य लोग उसके पैर पकड़ लेते हैं. जैसे ही बकरी का बच्चा उसके हाथ में आता है लोग उस शख्स को बाहर खींच लेते हैं और शख्स अपने साथ बकरी के बच्चे को जिंदा बाहर लेकर निकलता है.
Rescue Operation 👌👌💐💐💐
— Rupin Sharma (@rupin1992) January 21, 2022
Animal Love. pic.twitter.com/TE0lE2ToFv
यह भी पढ़ें: Trending: सोना पाने के लिए चुन चुनकर गंजे लोगों की हत्या कर रहे अपराधी, खुद डॉक्टर करवा रहे हत्या
आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया वीडियो
बकरी को बचाने के लिए इस शख्स ने जिस काम को अंजाम दिया उसमें इसके साथ बड़ा हादसा भी हो सकता था. जरा सी लापरवाही से इसकी सांस घुट सकती थी, या गर्दन में गंभीर चोट आ सकती थी. इस व्यक्ति को गड्ढे के अंदर सांस लेने में कितनी तकलीफ हो रही होगी. जानवर के प्रति इस शख्स के प्यार ने सभी को अपना दीवाना बना लिया. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- बचाव अभियान, जानवरों से प्यार. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. 21 जनवरी को पोस्ट किए गए इस वीडियो पर 9 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, जबकि वीडियो को 465 लोगों ने लाइक किया है. महेश शर्मा नाम के एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- अंतर को समझिये...कुछ लोग उन्हें काट देते हैं और कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए अपनी जान पर खेल जाते हैं...शानदार.सलाम.
यह भी पढ़ें: Watch: सड़क किनारे लगी दुकान पर भटूरे फ्राई करते दिखे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, लोगों ने पूछा- एक्टिंग छोड़ दी क्या
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)