Trending UP News: सोशल मीडिया पर लाइव आकरअपने फॉलोअर्स और दोस्तों से बात करने का ट्रेंड जोरों पर हैं. कई बार लोग किसी इवेंट से तो कई लोग वेकेशन से अपने लाइव वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.  ऐसे में कुछ कमजोर लोग ऐसे भी हैं जो जिंदगी से तंग आकर गलत कदम उठाने की सोचते हैं और इतना ही नहीं कुछ घटनाएं तो ऐसी भी सामने आ चुकी हैं जिन,में ऐसे ही कुछ लोग लाइव आकर खुदकुशी करने जैसा गलत कदम भी उठा लेते हैं. ऐसी ही एक घटना को अंजाम देने की कोशिश, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में रहने वाले कारोबारी ने भी की, जिसे मेटा (META) और पुलिस ने मिलकर नाकाम कर दिया.


कारोबारी की ऐसे बची जान


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये शख्स लाइव खुदकुशी करने का प्रयास करने जा रहा था, लेकिन तभी कार्लिफोर्निया में बैठे मेटा यानी फेसबुक के कर्मचारी अलर्ट हो गए और उन्होंने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी. ये सनसनी खबर मिलते ही गाजियाबाद पुलिस एक्टिव हो गई और सिर्फ 13 मिनट में ही उस कारोबारी तक पहुंच गई. इस दौरान पुलिस गाड़ी से ही उस कारोबारी से लगातार संपर्क पर रही और उसको अपनी बातों में उलझाए रखा. मेटा और पुलिस के अलर्ट होने से शख्स की जान बच गई. जिसके लिए हर कोई उनकी तारीफ हो रहा है.


डिप्रेशन में था कारोबारी युवक


ये हैरान कर देने वाली घटना गाजियाबाद के विजय नगर एरिया की है, जहां एक युवक बिजनेस में घाटे के चलते कई परेशान था और इन दिनों डिप्रेशन में था, जिसके बाद उसने खुदकुशी जैसा गलत कदम उठाने का फैसला लिया. तब उसने इंस्टाग्राम पर अपनी खुदकुशी को लाइव दिखाने का सूझा और वो लाइव आ भी गया. इस दौरान मेटा के अधिकारियों के एक्टिव होने की वजह से उन्होंने तुरंत ये खबर गाजियाबाद पुलिस को दी. फेसबुक मेटा दफ्तर और गाजियाबाद पुलिस की सतर्कता की वजह से ही इस कारोबारी की जान बचाई जा सकी. ये घटना 31 जनवरी  मंगलवार को देर रात की है.


देखा आपने कैसे कैलिफोर्निया से आई फेसबुक अलर्ट (Facebook Alert) ने पुलिस को यूपी के गाजियाबाद में आत्महत्या की कोशिश को रोकने में मदद की. आपको जाकारी दे दें कि पिछले साल मार्च में मेटा के साथ यूपी पुलिस ने एक करार किया था, ताकि फेसबुक या इंस्टाग्राम पर सुसाइड (Facebook/Instagram Suicide) से जुड़ी कोई पोस्ट दिखे तो तुरंत पुलिस को अलर्ट किया जा सके.


ये भी पढ़ें:


बर्फीली सड़क पर फिसलने लगी बस, आती-जाती कारों से टकराई, हादसे का Video वायरल