आपने प्यार में पड़े आशिकों को अपनी प्रेमिकाओं के लिए आसमान से तारे तोड़कर लाने की बातें करते तो सुना ही होगा. लेकिन अगर सच में ऐसा हो जाए तो वह पल रोमांस की बजाए खौफनाक मंजर में बदल जाता है. ऐसा ही कुछ शनिवार देर शाम मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के आसमान होता दिखा. ये नराजा देख आम लोग सकते में आ गए.
दरअसल महाराष्ट्र के नागपुर और मध्य प्रदेश के झाबुआ, बड़वानी जिले में लोगों ने आसमान में चमकदार लाइट के साथ उल्का पिंड को टूटकर धरती की ओर गिरता देखा है. आमतौर पर कहा जाता है कि यह उल्का पिंड जहां भी गिरते हैं, उसके आसपास की जगह का विनाश कर देते हैं.
फिलहाल हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो तेजी से वायरल होते देखे जा रहे हैं. जिसमें मध्य प्रदेश के झाबुआ, बड़वानी और महाराष्ट्र के नागपुर, अमरावती समेत कई अन्य हिस्सों में रहस्यमयी रोशनी देखी गई है. कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि यह उल्का पिंड या पुच्छल तारा हो सकता है.
वहीं खगोलविदों का अनुमान है कि कोई सैटेलाइट दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया होगा. बता दें कि उल्का पिंड जब गिरते हैं तो किसी भी ग्रह के वायुमंडल में प्रवेश करने पर इनमें आग लग जाती है. जिस कारण पैदा हुई चमक से उन्हें काफी दूरी से भी देखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ेंः
बदसूरत से आलू के साथ जादू करती नजर आ रही महिला, मेकअप कर लड़की की सूरत में बदला
फ्रिज से चोरी करने के बाद पकड़े जाने पर कांपता दिखा डॉगी, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी