ऑनलाइन ऑर्डर किया स्मार्टफोन, मगर घर में आ गई ऐसी चीज, जिसे देख लोगों में फैल गई दहशत!
गुआनाजुआतो के रहने वाले इस शख्स ने एक ऑनलाइन स्टोर से स्मार्टफोन ऑर्डर किया था. हालांकि उसे अंदाजा नहीं था कि उसे स्मार्टफोन की जगह कुछ ऐसा डिलीवर कर दिया जाएगा, जिसे देखकर उसकी रूह कांप उठेगी.
आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग को काफी महत्व देने लगे हैं. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लेकर मनपसंदीदा कपड़े और जूलरी तक सभी चीजें आनलाइन शॉपिंग ऐप पर इज़ली मिल जाती हैं. इसलिए लोग दुकान पर जाकर खरीदने से ज्यादा इन ऐप से ऑर्डर करना बेहतर मानते हैं. इससे उनका न सिर्फ समय बचता है, बल्कि बिना किसी झंझट के अपनी मन के चीजें सीधे घर पर डिलीवर भी हो जाती हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि सामान कुछ और ऑर्डर किया गया था और घर में डिलीवर कुछ और हुआ.
ऐसा ही कुछ मेक्सिको के एक शख्स के साथ हुआ है. गुआनाजुआतो के रहने वाले इस शख्स ने एक ऑनलाइन स्टोर से स्मार्टफोन ऑर्डर किया था. हालांकि उसे अंदाजा नहीं था कि उसे स्मार्टफोन की जगह कुछ ऐसा डिलीवर कर दिया जाएगा, जिसे देखकर उसकी रूह कांप उठेगी. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जब शख्स का पार्सल घर आया तब उसकी मां ने उसे किचन की मेज पर ले जाकर रख दिया. जब व्यक्ति ने पूरी एक्साइटमेंट के साथ अपना पैकेज खोला तो वह दंग रह गया.
स्मार्टफोन की जगह मिला ग्रेनेड बम
दरअसल पैकेज में स्मार्टफोन की जगह ग्रेनेड बम पाया गया. ग्रेनेड देखकर शख्स के हाथ-पांव फूल गए. जिसके बाद उसने तुरंत बम निरोधक दस्ते को इस बात की जानकारी दी. ग्रेनेड की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ता शख्स के घर पहुंचा और उस जगह की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी. इसके बाद सेना ने बम को निष्क्रिय किया. ग्रेनेड के निष्क्रिय हो जाने के बाद सबने राहत की सांस ली.
6 सालों में 600 से ज्यादा विस्फोटक बरमाद
अब अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह ग्रेनेड किसके द्वारा भेजा गया, जिसे मेक्सिको में रखना गैर-कानूनी है. बता दें कि पिछले 6 सालों में मेक्सिको पुलिस ने सिर्फ अकेले गुआनाजुआतो से 600 से ज्यादा विस्फोटक उपकरण बरामद किए हैं. इस घटना ने वहां के लोगों के मन में ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर मन में एक खौफ पैदा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: तीखी मिर्च को सूंघकर अपनी नाक पर रगड़ा, बस इस एक गलती के कारण 6 महीने से अस्पताल में भर्ती है ये महिला