Trending News: मैक्सिको के मेयर ने की मगरमच्छ से शादी, सबसे अनोखा है ये रिश्ता
Mexico News: मैक्सिको में एक शख्स ने अनोखी शादी की है. आप ये बात जानकर हैरान हो जाएंगे इस शख्स ने मगरमच्छ से शादी रचाई है. इस शादी की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
Mayor Marries Alligator: इस बात से हम सब वाकिफ हैं कि शादी (Marriage) दो इंसानों के बीच का रिश्ता होता है. रिश्ते की इस डोर को दो इंसान पकड़ते हैं, लेकिन आजकल अजीबो-गरीब रिश्तों के बनने का ट्रेंड (Trend) सा चल पड़ा है. कब, कहां, किसका, किसके साथ रिश्ता बन जाए, कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही कुछ मैक्सिको (Mexico) में देखने को मिला. यहां एक व्यक्ति ने मगरमच्छ (Alligator) से ही शादी कर ली.
चलिए आपको इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. मैक्सिको के ओक्साका शहर (Oksaka City) के एक छोटे गांव में एक मेयर ने मगरमच्छ से शादी की है. वहां की रस्मों के हिसाब से इस शादी के लिए भी सभी तरह की रस्में निभाई गईं. हद तो तब हो गई, जब दुल्हे ने अपनी दुल्हन यानि मगरमच्छ को किस भी किया.
Only in Mexico🙌🙌😂some guy weds a crocodile. pic.twitter.com/2ZPoeWl0Xi
— Roni Ma ° (@messiah_roni) July 2, 2022
मिली जानकारी के अनुसार सैन पेड्रो हुआमेलुला गांव के मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने गुरुवार को एक 7 साल के मगरमच्छ से शादी की. इस रस्म में मगरमच्छ को शादी की सफेद पोशाक समेत अन्य रंगीन कपड़े पहनाए गए. मेयर मगरमच्छ को किस करते भी दिखाई दिए. यहां खास बात यह है कि मगरमच्छ के मुंह को पहले ही बांध दिया गया था.
परंपरा के तहत होती है शादी
इस शादी को एक परंपरा के तहत किया जाता है. यहां के रीति-रिवाजों के अनुसार, मगरमच्छ को एक छोटी राजकुमारी के रूप में माना जाता है, जो धरती माता का प्रतिनिधित्व करने वाली देवी है. मेयर से मगरमच्छ की शादी, इंसानों के ईश्वर के साथ जुड़ने का प्रतीक है. ओक्साका राज्य के चोंतल और हुआवे समुदाय की यह परंपरा सैकड़ों साल पुरानी है.
ट्विटर पर शेयर हुई तस्वीरें
सोशल मीडिया पर मेयर की मगरमच्छ से शादी वाली फोटोज़ वायरल होने लगी हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शादी की तस्वीरों को @messiah_roni नाम के यूजर ने पोस्ट किया. इस पोस्ट को हजारों लोग देख चुके हैं और ट्विटर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: बिल्ली ने सांप को जड़े एक के बाद एक कई थप्पड़, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
ये भी पढे़ं- Viral: बंदर और छोटी बच्ची के बीच नमकीन के पैकेट को लेकर हुई खींचतान, देखिए ये क्यूट वीडियो