Mia Khalifa Viral Statement: अमेरिकन मीडिया पर्सनालिटी और एक्स पोर्न स्टार मिया खलीफा को कौन नहीं जानता है. मिया खलीफा का विवादों से पुराना नाता रहा है. मिया खलीफा अपने काम और अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर अक्सर छाईं रहती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब आड़े हाथों ले रहे हैं.


दरअसल एक्स एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस मिया खलीफा ने अमेरिकी सैन्य सेवा के सदस्यों पर और एक्स अमेरिकन सोल्जर्स को लेकर एक तंज भरा बयान दिया है. मिया खलीफा ने अमेरिकी सैनिकों को लेकर विवादित बात कह दी है. जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर लोग उनके पीछे पड़ गए हैं . 


मिया खलीफा ने अमेरिकी सैनिकों पर कसा तंज


दरअसल सैन्य सेवा में कार्यरत बहुत से सोल्जर कई युद्धों का हिस्सा रहे होते हैं और कई ऐसे ऑपरेशंस का हिस्सा रहे होते हैं. जिनकी वजह से उन पर बहुत मानसिक तनाव बढ़ जाता है. पश्चिमी देशों में इन चीजों को काफी गंभीरता से लिया जाता है. वहीं बात की जाए तो अमेरिका में यह ज्यादा देखने को मिलती है. इस स्थिति को पोस्ट त्रैमासिक स्ट्रेस डिसऑर्डर यानी पीटीएसडी कहा जाता है. 


यह भी पढ़ें: गूगल पर लगे जुर्माने की रकम जानकर सिर पीटने लगे यूजर्स, बोले- इतना पैसा पूरी दुनिया में नहीं


मिया खलीफा ने पीटीएसडी को लेकर तंज भरा वीडियो शेयर किया है. उन्होंने अपने वीडियो में कहा है 'मैं उम्मीद करती हूं कि अमेरिकी सेना के सदस्य विदेशों में युद्ध लड़ने के लिए अपने छोटे दिमाग को पूरी तरह से तैयार कर लेंगे. सुप्रभात उन सभी को जो अपने घर पर बैठे हैं और ऐसी धरती पर नहीं हैं जो उनकी नहीं है.' मिया खलीफा के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें घेर रहे हैं. उनके बयान को सेना के अपमान के तौर पर देखा जा रहा है. 






यह भी पढ़ें: बॉस की डांट से सदमें में चली गई महिला! टॉयलेट तक जाना छोड़ा, जानें पूरा मामला


लोग कर रहे हैं ट्रोल


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @FearedBuck नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 15.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. मिया खलीफा के बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'ऐसी धरती पर जो उनकी नहीं है लेकिन आप मिडिल ईस्ट से हैं और अमेरिका में हैं.' एक और यूजर ने कमेंट दिया है 'उसे वापस वहीं भेज दो जहाँ से वह आई थी.' एक और यूजर ने लिखा है 'उसे उस काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिसमें वह सबसे अच्छा है, अर्थात कंटेंट बनाना!'


यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस के सैन्य बैंड ने दिवाली पर बजाया 'ओम जय जगदीश हरे' वायरल हो रहा वीडियो