(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Milk Crate Challenge: सोशल मीडिया पर लोकप्रिय वायरल चैलेंज बैन, Tiktok ने बताई ये वजह
Tiktok Bans Milk Crate Challenge: टिकटॉक ने इस लोकप्रिय चैलेंज को चिंता के मद्देनजर बैन कर दिया है. उसका कहना है कि ट्रेंड में शिरकत करनेवाले यूजर गंभीर रूप से जख्मी हो सकते हैं.
Tiktok Bans Milk Crate Challenge: टिकटॉक ने आधिकारिक रूप से मिल्क वायरल चैलेंज को अपने प्लटफॉर्म पर बैन कर दिया है. उसका कहना है कि वायरल ट्रेंड खतरनाक गतिविधि को बढ़ावा दे रहा है. कंपनी के प्रवक्ता ने चैलेंज के सर्च इंजन को डिलीट करने की पुष्टि की है ताकि यूजर को जोखिम भरे ट्रेंड में शामिल होने से हतोत्साहित किया जा सके. प्रवक्ता ने कहा, "टिकटॉक महिमामंडित करने या बढ़ावा देनेवाले खतरनाक कृत्यों के कंटेट को रोकता है और हम वीडियो को हटाते हैं और अपने नियमों के तहत ऐसे कंटेट को हतोत्साहित करने के लिए सर्च को फिर से डायरेक्ट करने को कहा जाता है."
क्या है Milk Crate Challenge?
इस चैलेंज को पूरा करने के लिए दूध की प्लास्टिक क्रेट का इस्तेमाल किया जाता है. प्लास्टिक क्रेट को पिरामिड की शक्ल दी जाती है और फिर एक तरफ की सीढ़ी से चढ़ते हुए सबसे ऊपर पहुंचना होता है. ऊंची जगह पर पहुंचने के बाद क्रेट की सीढ़ी से नीचे उतरना होता है.
सुनने में तो ये चैलेंज बहुत रोमांच पैदा करनेवाला लगता है, लेकिन उसका नतीजा अक्सर हड्डी तुड़वाना और चोट लगने की शक्ल में सामने आता है. दूध की क्रेट हल्की प्लास्टिक की होने से लचीली होती है. चैलेंज के प्रतिभागियों का क्रेट पर चढ़ते ही अक्सर संतुलन बिगड़ जाता है और फिर दुर्घटना होती है. चैलेंज को पूरा करने के चक्कर में अब तक कई लोग चोटिल हो चुके हैं.
2021 will be defined by the milk crate challenge pic.twitter.com/DQjTrVEQbh
— Barstool Sports (@barstoolsports) August 23, 2021
टिकटॉक ने बैन किया वायरल चैलेंज
चैलेंज ने इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता बटोरी थी. कई वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करने का दावा किया गया था, उसके अलावा, फेसबुक और ट्विटर समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किए गए थे. टिकटॉक का वायरल चैलेंज को बैन करने का फैसला कई लोगों के जख्मी होने की रिपोर्ट के बाद आया है. डॉक्टर और स्वास्थ्य अधिकारी भी चैलेंज को लेकर चेतावनी जारी करते रहे हैं.