Milkha Singh Motivational Video: फ्लाइंग सिख (Flying Sikh) के नाम से मशहूर दिवंगत मिल्खा सिंह को कौन नहीं जानता. इस दुनिया को अलविदा कह देने के बाद भी मिल्खा सिंह हर भारतीय के दिल में बसते हैं. मिल्खा सिंह ने अपनी जिंदगी में जो मुकाम हासिल किया, वो हर इंसान के लिए एक प्रेरणा है. मिल्खा सिंह के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल (Milkha Singh Viral Videos) भी होते हैं, जिनसे लोगों को खूब आत्मविश्वास और प्रेरणा मिलती है.
हाल ही में एक और ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Videos) हुआ है. वैसे तो मिल्खा सिंह के कई वीडियोज़ आपको इंटरनेट पर देखने को मिल जाएंगे, लेकिन ये वीडियो काफी खास है. इस वीडियो को देखने के बाद हर मायूस शख्स में नई ऊर्जा आएगी और वो आत्मविश्वास से भर जाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह कह रहे हैं - 'मैं रोज 6 घंटे दौड़ता था और दौड़-दौड़ के बेहोश होकर गिर जाता था. ब्लड मुंह से निकलता था. वोमिटिंग होती थी और कितनी बार बेड पर लेटा रहता था, मगर इरादा इतना मजबूत था कि मैंने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना है. गिरा पड़ा हूं और मेरा कोच मुझे कहता है मिल्खा एक और लगानी है. मैंने कहा सर मैं तो मर रहा हूं, वोमिटिंग हो रही है, मैं तो मर जाऊंगा. कोच ने कहा- मर जाओ, मगर एक और लगानी है वही आपको वर्ल्ड चैंपियन बनाएगी.'
मिल्खा सिंह का ये वीडियो काफी प्रेरणादायक (Milkha Singh Inspirational Video) है. इस वीडियो को देखने के बाद हर वो शख्स फिरसे मेहनत करने के लिए उठेगा जो जिंदगी में निराशा के दिन देख रहा है. मिल्खा सिंह का ये वीडियो देखने के बाद लोगों में नई ऊर्जा आ गई है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @umda_panktiyan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 22 घंटे पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 65 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. 3,800 से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
मिल्खा सिंह के बारे में-
दिवंगत मिल्खा सिंह, आजाद भारत के पहले स्पोर्टस स्टार थे, जिन्होंने अपनी गति और आगे बढ़ने के विश्वास के साथ करीब एक दशक से अधिक समय तक भारतीय ट्रैक एंड फील्ड पर राज किया. उन्होंने अपने जीवन में कई रिकॉर्डस बनाए और कई पदक हासिल किए. 20 नवंबर 1929 को गोविंदपुरा ( जो कि अब पाक्सितान में है) में मिल्खा सिंह का जन्म हुआ था. मिल्खा विभाजन के वक्त भारत भाग आए थे और भारतीय सेना में शामिल हो गए थे. 18 जून 2021 को चंडीगढ़ में मिल्खा सिंह का निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें- Viral Video: पिता ने बेटी से विदाई के वक्त कही ये बात, वीडियो ने जीता नेटिजन्स का दिल
ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में निकाली गई 'हर घर तिरंगा' रैली, देखें वीडियो