इस दुनिया में लाखों करोड़ों लोग ऐसे हैं जो अपनी पूरी जिंदगी में एक मोटरसाइकिल नहीं खरीद पाते. वहीं एक शख्स ने अपनी करोड़ों रुपये की कार को बम से उड़ा दिया. जी हां, यह कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है. हाल ही में एक शख्स ने अपनी करोड़ों रुपये की लेम्बोर्गिनी हुराकैन कार को बम से उड़ा दिया, यही नहीं उसने बाकायदा इसका फोटोशूट भी करवाया. अब आपके दिमाग में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर उस शख्स ने अपनी करोड़ों की कार को बम से क्यों उड़ा दिया, इसके पीछे उसका क्या उद्देश्य था.


3  करोड़ की कार को बम से उड़ाया
जनाब हम आपको बता दें कि यह शख्स अब कबाड़ हो चुकी अपनी कार के अवशेषों को NFT के रूप में बेचने जा रहा है, जिससे इसे कार की कीमत से कई ज्यादा पैसा मिलने की उम्मीद है. दरअसल अपनी कार के परखच्चे उड़ाने वाला यह शख्स एक आर्टिस्ट है जिसे Shl0ms के नाम से जाना जाता है. 2 फरवरी को Shl0ms ने बताया कि उसने अपनी कार को अमेरिका के एक अज्ञात रेगिस्तान में बम से उड़ा दिया. उसने कहा कि उसने यह कदम 'क्रिप्टो पूंजीवाद की ज्यादतियों' के खिलाफ उठाया है. इस आर्टिस्ट ने बताया कि उसकी कार की कीमत 3 करोड़ से ज्यादा थी.






NFT के रूप में बेचे जाएंगे कार के अवशेष
एक रिपोर्ट के मुताबिक लेम्बोर्गिनी हुराकैन के जले हुए टुकड़े इस सप्ताह के अंत में होने वाली नीलामी में NFT के रूप में बेचे जाएंगे. कार के 888 टुकड़ों के वीडियो को एनएफटी के रूप में बेचा जाएगा. Shl0ms ने जले हुए कार के अवशेषों को 888 NFTs में बदल दिया है. हालांकि इसके 111 टुकड़ों को एक अज्ञात खरीदार और आर्टिस्ट के लिए आरक्षित रखा गया है.


टुकड़ों के वीडियो को NFTs में बेचकर शख्स की योजना करोड़ों कमाने की है. शख्स ने बताया कि कार में विस्फोट करने से पहले 2 हफ्तों तक परीक्षण किया गया था. विस्फोट के लिए लाइसेंस प्राप्त 100 इंजीनियरों की टीम बुलाई गई, जिन्होंने विस्फोट और NFT संग्रह बनाने में मदद की. इस पूरी प्रक्रिया में लॉजिस्टिक्स, ऑन साइट कैमरा वर्क, प्रोडक्शन असिस्टेंट और तमाम चीजों पर बारीकी से ध्यान दिया गया.


यह भी पढ़ें:


पंडित जी ने की ऐसी मजेदार बात, ठहाके लगाकर हंसने लगी दुल्हन, कुछ नहीं बोल पाया दूल्हा


सांडों के झुंड से अकेले ही भिड़ गई ये बत्तख, नहीं हरा पाया कोई भी सांड