इंसान को शरीर की तरह ही अपने बालों को भी साफ रखना चाहिए. क्योंकि हमारे बाल भी रोजाना कई तरह की गंदगी का सामना करते हैं. सही तरीके से देखभाल नहीं करने से बाल टूटने लगते हैं. गंदगी के कारण स्कैल्प पर कई बार फंगस जमा होने लगती है और तो और इनमें जूं और लीखों की समस्या भी पैदा हो जाती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हेयरकेयर एक्सपर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बच्ची के सिर में इतनी जूं और लीखें हैं कि एक बार बाल झाड़ने पर सैकड़ों जुएं कंघी में फंसकर आ जा रही हैं. ये बच्ची काफी सालों से सिर में जूं लेकर घूम रही थी. समस्या बढ़ने पर इसके पैरेंट्स इसे एक हेयरकेयर एक्सपर्ट के पास लेकर आए, जिसने उसे इस भयंकर तकलीफ से छुटकारा दिलाया.


हेयरकेयर एक्सपर्ट ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उसने बच्ची के सिर में रेंगते लाखों जूं और बालों में फंसी लीखों को नजदीक से दिखाया है. ये वीडियो काफी चौंकाने वाला है. क्योंकि एक जूं भी सिर में इतनी खुजली पैदा करती है कि इंसान की खुजलाते-खुजलाते हालत खराब हो जाती है और इस बच्ची के तो सिर में जूं की अच्छी खांसी खेती नजर आ रही है, तो जरा सोचिए इस बच्ची का क्या हाल हो रहा होगा, 


बालों में रेंगती दिखीं लाखों जुएं


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हेयरकेयर एक्सपर्ट बच्ची के बालों की हालत को नजदीक से दिखा रही है. बालों में लाखों लीखें और जूं दिखाई दे रहे हैं. एक ही जगह पर सैकड़ों जुएं रेंग रही हैं. जूं और लीखों के साथ-साथ बच्ची के बालों में डैंड्रफ भी काफी हैं. बाल पूरी तरह से उलझे हुए नजर आ रहे हैं. हेयरकेयर एक्सपर्ट बच्ची के बालों का ट्रीटमेंट करती है. जिसके बाद उसके बालों से लीखें और जुएं काफी कम हो जाती हैं.



यूजर्स भी रह गए दंग


इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी दंग रह गए हैं. एक यूजर ने कहा, 'मुझे ये समझ में नहीं आता कि लोग अपने बालों का ख्याल क्यों नहीं रखते हैं. उन्हें इतना गंदा कैसे होने देते हैं'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'ओह बेचारी बच्ची. कोई इसके साथ इतना बुरा कैसे होने दे सकता है.'


ये भी पढ़ें: ट्रेन में भिड़ गईं दो महिलाएं, एक ने खींचे बाल...तो दूसरी ने आंख नोचकर निकाल दिया खून, सामने आया VIDEO