Trending News: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का ट्रेलर जब से रिलीज हो गया है. इसको नेटीजेंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. हाल ही में रिलीज़ इसके गाने केसरिया (Kesariya Song) ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और ये गाना नेटीजेंस के साथ साथ कंटेंट क्रिएटर का भी फेवरेट बन गया है. जिसे देखो वो इस गाने का इस्तेमाल करके अपने वीडियो बना रहा है.


ऐसा ही एक वीडियो मिमिक्री आर्टिस्ट दीपेंद्र सिंह (Mimicry Artist Deependra Singh) ने भी केसरिया गाने पर बनाया है, लेकिन ज़रा हटकर है. इन्होंने वीडियो में अजय देवगन की स्टाइल (Ajay Devgn Style) को कॉपी करते हुए ये गाना गया है जो इस वीडियो को काफी रोचक बना देता है. दीपेंद्र ने बहुत कुशलता और योग्यता के साथ अभिनेता अजय देवगन की नकल की है.


वीडियो देखें: 







क्या है इस गाने में ट्विस्ट


वीडियो में आपने देखा कि दीपेंद्र अभिनेता अजय देवगन की नकल करते हुए गाने की कुछ लाइंस को थोड़े ट्विस्ट के साथ गा रहे हैं. दीपेंद्र ने गीत के बोल कुछ ऐसे गाए हैं, "रब्बा ने तुझको बनाने में करदी है हुस्न की खाली तिजोरियां, काजल की इतनी डांट सुन के बाद मैं फिर भी बोलूं जुबान केसरिया." दीपेंद्र को काले गोगल्स पहने और हाथ में गिटार पकड़े, केसरिया गाते हुए देखा जा सकता है.


वीडियो मचाया धमाल


लगभग दो हफ्ते पहले शेयर किए गए इस मजेदार वीडियो को 65 हजार से अधिक लाइक्स और 700 के आस पास कमेंट्स मिल चुके हैं. इतना ही नहीं वीडियो को 580k व्यूज मिल चुके हैं. दीपेंद्र सिंह इससे पहले 'छोटी बच्ची हो क्या' जैसे लोकप्रिय डायलॉग्स की पैरोडी (Parody) भी बनाकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: अमेरिकी ने Dhanush के स्टेप्स कॉपी कर दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, आप भी देखिए


Watch: भांगड़ा करती अमेरिकी महिला ने जीते लाखों के दिल, देखिए ये दिलचस्प वीडियो