Mimicry Artist Dupes In Girls Voice: साल 2019 में बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना की एक फिल्म आई थी जिसका नाम था ड्रीम गर्ल. फिल्म में आयुष्मान खुराना को कॉल सेंटर में एक जॉब मिली मिल जाती है जहां उन्हें लड़की बनकर बात करनी होती है. और वह बड़े ही शानदार ढंग से लोगों को लड़की बनकर फिल्म में बेवकूफ बनाते दिखते हैं. फिल्म ड्रीम गर्ल में में आयुष्मान खुराना के किरदार को काफी पसंद किया गया. 


तो वहीं आयुष्मान खुराना के किरदार से प्रेरणा लेते हुए एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने हकीकत में ही लड़की की आवाज में बात करके एक इंजीनियर से करोड़ों की ठगी कर ली. जब पुलिस ने उसे पकड़ा और उससे पूछा किस तरह ठगी की तो उसने लड़की की आवाज में बात करके भी दिखाया. सोशल मीडिया पर लड़की की आवाज में ठगी करने वाले मिमिक्री आर्टिस्ट का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


लड़की की आवाज में बात करके इंजीनियर को लगाया चूना


दुनिया बड़ी ही अजीब जगह है. यहां आपको बड़ी ही अजीब तरह की घटनाएं होती हुई दिखाई दे जाती है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक अजीब तरह का मामला सामने आया है. यहां लड़की की आवाज में बात करते हुए एक आदमी ने इंजीनियर से करोड़ों रुपए ठग लिए हैं. मिमिक्री आर्टिस्ट ने पहले लड़की की आवाज मेे बात करके इंजीनियर से दोस्ती बढ़ाई और फिर शादी के झांसे में फांस के उससे ठगी शुरू कर दी. मिमिक्री आर्टिस्ट ने बीमारी के नाम पर इलाज के लिए पहले 30 लाख रुपये ऐंठे.


इसके बाद उसने अलग-अलग लोगों की आवाज में बात करके कुल से तकरीबन 1.40 करोड रुपये की ठगी को अंजाम दे दिया. इसके बाद इंजीनियर ने पुलिस में कंप्लेंट की तब जाकर पुलिस ने इस मिमिक्री आर्टिस्ट को दबोचा. पुलिस ने आर्टिस्ट को गिरफ्तार करने के बाद उससे ठगी को किस प्रकार से अंजाम दिया. उसे बारे में पूछा तो मेमोरी आर्टिस्ट ने लड़की की आवाज में बात करके दिखाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 






 


लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @SPsuryakant नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 2.5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इसलिए मैं सिर्फ वीडियो कॉल पर भरोसा रखता हूं.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मिमिक्री आर्टिस्ट बन जाओ बहुत स्कोप है.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'लड़की का चक्कर बाबू भैया, लड़की का चक्कर....भले भले बरबाद हुए इस चक्कर में तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या चीज है.'


यह भी पढ़ें: मेकअप करने की झंझट की खत्म... महिला ने चेहरे पर बना दिया परमानेंट टैटू वाला मेकअप