पाकिस्तान के कराची में है ये 'छोटा बिहार', दाल कचौड़ी से लेकर बोटी तक का वीडियो वायरल
Pakistan Mini Bihar Viral Video: विभाजन के बाद भारत के बिहार से गए कई लोगों ने बिहार पाकिस्तान में मिनी बिहार भी बस दिया. जहां आज बिहार की फेमस दाल कचौड़ी मिलती है. वीडियो हो रहा है वायरल.
Pakistan Mini Bihar Viral Video: साल 1947 से पहले तक भारत का विभाजन नहीं हुआ था. तब पाकिस्तान और बांग्लादेश भी भारत का हिस्सा हुआ करते थे. 1947 में विभाजन के बाद भारत से अलग होकर पाकिस्तान नया मुल्क बना. विभाजन के समय कई लोग विस्थापित हुए थे.जिनमें कई लोगों को भारत से पाकिस्तान जाना पड़ा. भले ही भारत से कई लोग पाकिस्तान चले गए हो. लेकिन उनके अंदर जो स्थानीयता थी यानी जो उनकी जड़ें थी. वह आज भी जिंदा हैं. और उसी की एक मिसाल है पाकिस्तान का मिनी बिहार. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के इस मिनी बिहार में बिहार के पसंदीदा खाने बनाए जाते हैं.
पाकिस्तान के कराची में मिनी बिहार
भारत से गए बहुत से लोग आज भी पाकिस्तान में रहते हैं और उनके साथ ही भारत की वह पुरानी विरासत भी पाकिस्तान में मौजूद है. पाकिस्तान का कराची शहर पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर है. भारत छोड़कर गए कई लोग वहां रहते हैं. कराची में एक इलाका है ओरंगी बांग्ला बाजार जहां जिसे मिनी बिहार भी कहा जाता है. क्योंकि इस बाजार में बिहार के फेमस खाने मिलते हैं. यहां आपको बिहार की फेमस दाल कचोरी मिलती है इसके साथ ही पूरी सब्जी भी मिलती है.
यह भी पढ़ें: शख्स ने की सेलेना गोमेज से जय श्री राम का नारा लगाने की डिमांड, एक्ट्रेस का रिएक्शन हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पाकिस्तान का एक युट्यूबर पाकिस्तान में बसे इस मिनी बिहार के बारे में बता रहा है. इस बीच वह दुकान के मालिक को भी बुलाता है. जिसमें दुकान के मालिक बिहारी लहजे में कहते हैं 'देखते ही मुंह में पानी आ जाएगा कस्टमर का.' वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: यह है हरियाणा! गुरुग्राम में टैक्सी में चलती नजर आई करोड़ों रुपये की डिफेंडर, वीडियो वायरल
लोगों को काफी पसंद आ रहा है वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @samixstreets नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है इस वीडियो को अब तक 30 हजार के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. तो वहीं कई लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' बिहार एक्सेंट नहीं गया 70 साल बाद भी.' एक और यूजर ने लिखा है ' अंकल का बिहारी एक्सेंट पूरा पटना वाला मैच कर रहा है.'70 साल में भी इनका एक्सेंट नहीं गया यहां बिहार से दिल्ली मुंबई लैंड करते ही चेंज हो जाता है.'
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप से लेकर पीएम मोदी तक, AI ने बताया हैलोवीन लुक में कैसे दिखेंगे दुनिया के ये बड़े नेता