तस्वीर शेयर कर रेलवे मंत्रायल ने शुरू किया क्विज, जवाब देना छोड़ यूजर्स ने कमेंट की गंदे टॉयलेट की फोटो
Trending News: रेलवे मंत्रालय ने बेहद सुंदर रेलवे स्टेशन की तस्वीर शेयर कर लोगों से उसका नाम पूछा था. जिस पर यूजर्स ने खराब प्लेटफॉर्म और यात्री सुविधाओं की बदहाल हालत को लेकर सवाल खड़े कर दिए.
Guess the 📍Station❓ pic.twitter.com/3QyCnO7wuD
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 12, 2023
फिलहाल इस ट्वीट के सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर्स लगातार देश के अन्य रेलवे स्टेशनों की बदहाल अवस्था की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. जिसमें रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लगी कुर्सियों की बदहाल हालत, रेलवे स्टेशन पर बने टॉयलेट रूम की खराब दशा को देखा जा रहा है. इसके साथ ही एक यात्री ने बिहार में गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर काम नहीं कर रहे पंखे की तस्वीर शेयर की है. तो वहीं एक यूजर ने शताब्दी एक्सप्रेस में गंदे तरीके से परोसे गए नाश्ते की तस्वीर शेयर कर सवाल किया है.
The correct answer is -: pic.twitter.com/PinUKL8cec
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 12, 2023
इन सबके जवाब में रेलवे सेवा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सभी से संपर्क बनाने की कोशिश की गई है. वहीं एक यूजर ने बताया है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली रेल नीर की 15 रुपए वाली पानी की बोतल उन्हें 20 रुपए में बेची जा रही है. जिसके जवाब में रेलवे सेवा की ओर से उन्हें पीएनआर नंबर शेयर कर अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई है.
Guess the station..??? pic.twitter.com/jJCLEdxnJS
— Rahul Saxena (@RahulSa12629546) March 12, 2023
They are selling rail neer in 20 rupees whereas print mrp is 15 rupees only
— Sachchidanand Arya (@AryaSachchida) March 12, 2023
Guess the unhygienic breakfast on shatabdi express pic.twitter.com/olnZ3b6HlZ
— Delhiking (@Delhiking6) March 12, 2023
यह भी पढ़ेंः Video: सलमान के गाने पर लिपसिंक करता दिखा उनका डुप्लीकेट, यूजर्स बोले- सस्ती कॉपी