Ministry of Railways Trending News: हमारे देश में सड़कों के साथ ही रेलमार्गों का नेटवर्क बड़ी ही तेजी से फैल रहा है. रेलवे मंत्रालय लगातार दूर-दराज के इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने और यातायात को सुगम बनाने के लिए निरंतर काम भी कर रहा है. वर्तमान समय में रेलवे मंत्रायल ने देश के कई ऐतिहासिक रेलवे स्टेशनों की हालत और दशा में भी काफी सुधार करवाया है. फिलहाल इन दिनों रेलवे मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें एक बेहद ही सुंदर रेलवे स्टेशन की झलक नजर आ रही है.

 

रेलवे मंत्रालय ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स के लिए क्विज सवाल की तरह इस रेलवे स्टेशन का नाम पूछा है. तस्वीर में एक बेहद सुंदर रेलवे स्टेशन को देखा जा रहा है. जो काफी साफ-सुथरा किसी पर्यटन स्थल या फिर मंदिर की तरह नजर आ रहा है. इस ट्वीट के अगले ट्वीट में रेलवे मंत्रायल ने शेयर की तस्वीर के साथ अपने सवाल का जवाब दे दिया है. तस्वीर में दिख रहा रेलवे स्टेशन कर्नाटक के विजयनगर जिले का होसपेटे जंक्शन रेलवे स्टेशन है.






फिलहाल इस ट्वीट के सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर्स लगातार देश के अन्य रेलवे स्टेशनों की बदहाल अवस्था की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. जिसमें रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लगी कुर्सियों की बदहाल हालत, रेलवे स्टेशन पर बने टॉयलेट रूम की खराब दशा को देखा जा रहा है. इसके साथ ही एक यात्री ने बिहार में गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर काम नहीं कर रहे पंखे की तस्वीर शेयर की है. तो वहीं एक यूजर ने शताब्दी एक्सप्रेस में गंदे तरीके से परोसे गए नाश्ते की तस्वीर शेयर कर सवाल किया है.






इन सबके जवाब में रेलवे सेवा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सभी से संपर्क बनाने की कोशिश की गई है. वहीं एक यूजर ने बताया है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली रेल नीर की 15 रुपए वाली पानी की बोतल उन्हें 20 रुपए में बेची जा रही है. जिसके जवाब में रेलवे सेवा की ओर से उन्हें पीएनआर नंबर शेयर कर अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई है.














यह भी पढ़ेंः Video: सलमान के गाने पर लिपसिंक करता दिखा उनका डुप्लीकेट, यूजर्स बोले- सस्ती कॉपी