सेल्फी प्वाइंट से 'I Love Ghazipur' में से दिल ले उड़े शरारती तत्व, आप भी देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ अराजक तत्वों को होली के मौके पर गाजीपुर के सेल्फी प्वाइंट से दिल का निशान उखाड़ कर ले जाते देखा जा रहा है.
Shocking Viral Video: होली के हुड़दंग यह नाम तो हर किसी ने सुना ही होगा. दरअसल रंगों के त्योहार होली को मनाने के दौरान कुछ अराजक तत्व ऊल-जलूल हरकतें करते नजर आते हैं. जिन्हें देख हर किसी का दिमाग चकरा जाता है. हाल ही में देशभर के कोने-कोने में होली का त्योहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान गाजियाबाद में कुछ अराजकतत्वों को होली के रंग में खलल डालते देखा गया.
दरअसल होली खेलने के दौरान ज्यादातर लोग भांग या फिर शराब के नशे में लत नजर आते हैं. वहीं कुछ लोग सड़कों पर चलते हुए लोगों को परेशान करने के साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाते हैं. होली के दौरान गाजीपुर में ऐसे ही युवकों को देखा गया. जिनकी शर्मनाक करतूत का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और यूजर्स उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये वही अराजक तत्व हैं जिन्होंने सेल्फी प्वाइंट तोड़ कर अपनी होली मनाई है।। ना तो हैलमेट पहने है और 1 बाइक पर 5 लोग है गाड़ी का नंबर भी वीडियो में दृश्य हो रहा है।। गाड़ी का नंबर है UP61AU8880
— Nikhil Singh (@NikhilS20918965) March 9, 2023
कृपया इसपर कार्यवाही किया जाये @ghazipurpolice @AdminGhazipur @Uppolice @UPGovt pic.twitter.com/TGrBRBkOfA
सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में दो बाइक पर सवार कुल 5 लोगों को देखा गया है. जिसमें एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर पांच युवक सवार थे. होली के दौरान रंग खेलने के बाद यह युवक गाजीपुर के सेल्फी प्वाइंट में लगे दिल के निशान को तोड़कर अपने साथ ले जाते नजर आए. इस दौरान वह काफी खुश देखे गए. वहीं दूसरी बाइक पर भी बिना हेलमेट पांच युवकों को सवार देखा गया.
प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर को नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) March 9, 2023
फिलहाल इस तरह से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे युवकों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है. जिसे लेकर यूजर्स जल्द से जल्द युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस ने गाजीपुर पुलिस को मामले की छानबीन के निर्देश दिए हैं. वहीं गाजीपुर पुलिस का कहना है कि कोतवाली सदर के इंसपैक्टर इंचार्ज को कार्यवाही के लिए निर्देश दे दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: ट्रक में लदे लोहे से टकराई गाड़ी, गाड़ी के अंदर तक घुस गए सरिए...