Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu Viral Video: चंडिगढ़ की हरनाज कौर संधू ने महज 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स के क्राउन तक पहुंचने का सफर तय कर लिया है. वह भारत के लिए 21 साल बाद एक बार फिर से मिस यूनिवर्स का खिताब में जीतने में कामयाब रही हैं.
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज़ कौर संधू का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पंजाब के खेतों में नाचतें हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो उनके गांव कोहाली का बताया जा रहा है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले वह अपने गांव पहुंची थीं.
वायरल हो रहे वीडियो में हरनाज कौर को क्राउन पहन कर भांगड़ा करते देखा जा सकता है. वीडियो में वह पंजाबी कुर्ती पहने काफी क्यूट लग रही हैं. ढोल की धुन पर हरनाज का भांगड़ा सोशल मीडिया पर लोगों को तेजी अपना दिवाना बना रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Harnaaz Sandhu के मिस यूनिवर्स बनने से बेहद खुश हैं Sushmita Sen, खास अंदाज में शेयर की अपनी खुशी
भारत के लिए हरनाज़ कौर संधू के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से पहले यह खिताब साल 2000 में बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता और साल 1994 में सुष्मिता सेन वहीं साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनीं प्रियंका चोपड़ा को मिला है. हरनाज के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.
इसे भी पढ़ेंः
बता दें हरनाज (Harnaaz Village) पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक छोटे से गांव कोहाली की रहने वाली हैं, जिसकी आबादी महज 1400 के आस-पास बताई जा रही है. हरनाज का परिवार मोहाली में रहता है. उनकी मां चंडीगढ़ के अस्पताल में गायनोकोलॉजिस्ट हैं.