टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल स्टाइल में हुई करोड़ों की चोरी, वीडियो वायरल
Mission Impossible Style Heist Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों चोरी का एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें चोरों ने टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल के अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
Mission Impossible Style Heist Video: सोशल मीडिया पर आपको आए दिन तरह-तरह की वीडियो देखने को मिल जाते है. इनमें कई बार आपको रौबरी क भी वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जहां लोग बड़े ही शातिर ढंग से चोरी को अंजाम देते हैं. अक्सर लोगों के घर, दफ्तर या बैंक या फिर एटीएम में जहां चोर चोरी करते हैं, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ होता है.
जिसके चलते चोरी की वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है.हालांकि कई बार बावजूद इसके चोर फिर भी पकड़ में नहीं आ पाते. सोशल मीडिया पर इन दिनों चोरी का एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें चोरों ने टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल के अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
चोरों ने मिशन इंपॉसिबल स्टाइल में की चोरी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में चोरों ने एक कैश स्टोर से तगड़ी लूट को अंजाम दिया है. इन नकाबपोश चोरों ने हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल से प्रेरणा लेते हुए इस चोरी का अंजाम दिया है. साल 1996 टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल आई थी. जो कि एक सुपर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में टॉम क्रूज़ चोरी का एक सीन फिल्माते हैं.
यह भी पढ़ें: रनवे पर प्लेन के ठीक सामने आ गया तेंदुए का पूरा परिवार, पायलट का बनाया वीडियो हो रहा वायरल
जो कि लीजेंडरी सीन माना जाता है. जिसमें वो एक वाॅल्ट के सहारे घुसकर चोरी को अंजाम देते हैं. अमेरिका के अटलांटा में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. जहां चोरों का एक गैंग एक कैश स्टोर में सीलिंग के सहारे दाखिल होता है. और चोरी की वारदात को अंजाम दे देता है. स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है.
#Robbers drop through ceiling of #Atlanta business and steal more than $150,000 pic.twitter.com/FWa6X3sP5k
— XTV News (@xtvnewsnow) September 19, 2024
यह भी पढ़ें: बता दोगी किस रंग का अंडरवेयर... कर्नाटक के जज का दूसरा वीडियो वायरल, महिला वकील से कही थी ऐसी बात
1.25 करोड़ का कैश लूटा
चोर सीलिंग के सहारे कैश स्टोर में उतरे और वहां मौजूद एक महिला को सेफ रूम में ले गए. जहां उन्होंने डफल बाग में कैश भरा. इसके बाद उन्होंने महिला को डक्ट टेप से बांध दिया और उसे बाथरूम में बंद कर दिया. पुलिस के मुताबिक दो चोर थे. जिन्होंने डेढ़ लाख डॉलर यानी तकरीबन 1.25 करोड़ भारतीय रुपये की लूट को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: स्पेस में फंसीं सुनीता विलियम्स को भारत के बड़े सिंगर ने दिया खास तोहफा, गाने का वीडियो हो रहा वायरल