दुकानदार की इस गलती से कस्टमर बन गया करोड़पति, मिले 6 करोड़ रुपये
किस्मत कब बदल जाए कहा नहीं जा सकता. एक शख्स के साथ ठीक ऐसा ही हुआ. दुकानदार की एक गलती ने शख्त को रातोंरात करोड़पति बना दिया.
![दुकानदार की इस गलती से कस्टमर बन गया करोड़पति, मिले 6 करोड़ रुपये Mistake of shopkeeper made customer a millionaire, got 6 crore rupees दुकानदार की इस गलती से कस्टमर बन गया करोड़पति, मिले 6 करोड़ रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/22/4dc28894bce8f5cdf054e02cb6ae0f73_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कहते हैं कि इंसान की किस्मत कब बदल जाए कोई कुछ नहीं कह सकता है. फिर चाहे तरीका जो भी हो. आपने ऐसे कई लोगों की कहानियां सुनी होंगी जिनकी किस्मत रातोंरात बदल गई. लेकिन आज हम आपको जो दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं, उसमें एक दुकानदार की गलती के चलते ग्राहक की लॉटरी लग गई और महज कुछ घंटों में करोड़पति बन गया. इसके लिए ग्राहक ने दुकानदार को धन्यवाद भी बोला है. दरअसल, दुकानदार की छोटी सी गलती के कारण एक व्यक्ति ने लॉटरी में 6 करोड़ से भी ज्यादा रुपये जीते हैं.
अमेरिका के लोवा प्रांत में रहने वाला जोश बस्टर नाम का शख्स रातोंरात करोड़पति बन गया है. चलिए अब आपको पूरी कहानी बताते हैं. जोश शुक्रवार की रात होने वाले मेगा मिलियन ड्रॉ की टिकट लेने के लिए एक लॉटरी टर्मिनल पर पहुंचा था. जहां उसने 5 नंबरों की मांग की लेकिन दुकानदार ने एक टिकट पर सिर्फ एक नंबर ही प्रिंट किया. उसके बाद उसने दूसरे टिकट पर बाकी चार नंबरों को प्रिंट करके दे दिया. जॉश का मानना है कि दुकानदार की इस गलती की वजह से उसकी लॉटरी लगी है.
जॉश ने कहा- "मैं सुबह काम पर जाने के लिए जल्दी उठा और फिर लॉटरी ऐप खोलकर विनर नंबर सर्च किया. मैं हमेशा अपने टिकटों को कार के कॉन्सोल में ही रखता हूं, इसलिए मैंने कार में ही यह चैक किया. उसमें अपना नाम देख मैं तुरंत दौड़कर अपने घर की ओर गया. पहले तो मुझे विश्वास नहीं हो रहा था क्योंकि आमतौर पर मेरा लक अच्छा नहीं रहता है." बता दें कि क्लाइव के लोवा लॉटरी हेडक्वार्टर्स से जोश ने अपना प्राइज मनी कलेक्ट कर लिया है. इसके साथ ही जोश ने कहना है कि इस धनराशि से उनके जीवन में आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें-
सब्जीवाले ने नींबू की महंगाई को लेकर गाया गाना, जीत लिया लोगों का दिल
छोटे बच्चे के पास आते ही डॉगी को लगा डर, तुरंत भागकर बदली अपनी जगह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)