IPL मैच में कैमरामैन ने डांस कर रही लड़की पर किया फोकस, तभी विकेट गिरा तो लोग बोले- खिलाड़ी हुआ डिस्ट्रैक्ट
Viral Video: 15वें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल सेंटनर आउट हो जाते हैं, उनके आउट होने पर भी कैमरामैन लड़की पर से फोकस नहीं हटाता है.अब यूजर्स कैमरामैन पर इल्जाम लगा रहे हैं.
Trending News: आईपीएल का सीजन चल रहा है, ऐसे में कई सारे मजेदार किस्से आईपीएल से हमें सुनने को भी मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की आरसीबी बनाम चेन्नई के करो या मरो मैच में डांस कर रही है, आप कहेंगे कि ऐसा होते हुए तो हमने कई बार देखा है... इसमें खास बात क्या है.
दरअसल, इस लड़की के डांस का वीडियो कैमरामैन ने बड़ी स्क्रीन पर चलाया और तो और जब 15वें ओवर की पहली गेंद फेंकी गई तब भी कैमरामैन ने लड़की से फोकस नहीं हटाया, इतने में मिचेल सेंटनर आउट हो गए. अब यूजर्स इल्जाम लगा रहे हैं कि लड़की के डांस की वजह से सेंटनर डिस्ट्रेक्ट हुए और अपनी विकेट गंवा बैठे.
सेंटनर ने लड़की की वजह से खोया अपना विकेट?
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की आरसीबी बनाम सीएसके के करो या मरो मैच में दर्शक दीर्घा में खड़ी मैच को इंजॉय करते हुए डांस कर रही है, ऐसे में कैमरामैन का फोकस भी पूरा उसी लड़की पर है. इसी दौरान 15वें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल सेंटनर आउट हो जाते हैं, उनके आउट होने पर भी कैमरामैन लड़की पर से फोकस नहीं हटाता है. अब यूजर्स कैमरामैन पर इल्जाम लगा रहे हैं कि लड़की पर फोकस करने और उसकी वीडियो को बड़े पर्दे पर चलाने से सेंटनर डिस्ट्रेक्ट हुए और अपना विकेट गंवा बैठे. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
Ye Cricket chal raha hai jahan bas Santner distract hokar out ho gaya...agar pic.twitter.com/0nIiSexlTB
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) May 20, 2024
वीडियो को Akassh Ashok Gupta नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं करीब 4 हजार बार लाइक किया जा चुका है. ऐसे में यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अपनी परेशानियों को वैसे ही इग्नोर करो जैसे तुमने पीछे काली टी-शर्ट वाले को किया है. एक और यूजर ने लिखा...बस इतना आत्मविश्वास चाहिए जीवन में. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..सेंटनर को मैच पर ध्यान देना चाहिए था, ना कि स्क्रीन पर.
यह भी पढ़ें: Video: दुनिया की सबसे छोटी महिला को खिलौने की तरह उछालते दिखे द ग्रेट खली, खुद वीडियो किया शेयर