Mizoram के CM Zoramthanga की बेटी ने डॉक्टर पर किया हमला, पिता बोले- Sorry
Viral Video: मिजोरम के सीएम (Mizoram Chief Minister) की बेटी ने अपॉइंटमेंट लेने के लिए कहने पर डॉक्टर पर हमला कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद सीएम जोरमथंगा ने माफी मांगी है.
![Mizoram के CM Zoramthanga की बेटी ने डॉक्टर पर किया हमला, पिता बोले- Sorry Mizoram CM Zoramthanga apologizes publicly after his daughter assaulted a doctor asking for taking appointment viral video on social media Mizoram के CM Zoramthanga की बेटी ने डॉक्टर पर किया हमला, पिता बोले- Sorry](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/70dee0dae6540abeefc9dcb8ee4409591661142916751452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending: अपने रुतबे के दम पर कुछ लोग नियम कानून को ताक पर रख देते हैं और "मैं" की भावना से ग्रसित हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा की बेटी मिलारी छंगटे के साथ देखने को मिला. मिजोरम की राजधानी ऐज़ौल (Aizawl) के एक क्लिनिक में एक डॉक्टर (Dermatologist) के साथ मारपीट करते हुए मिलारी छंगटे (Milari Chhangte) का एक वीडियो वायरल होने के बाद सीएम को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा और बाद में सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगनी पड़ी.
क्या है पूरा मामला
रिपोर्टों के अनुसार घटना बुधवार 17 अगस्त की है जब मिलारी छंगटे को त्वचा विशेषज्ञ (Dermatologist) से परामर्श के लिए क्लिनिक जाने से पहले अपॉइंटमेंट (Appointment) लेने के लिए कहा गया. बताया जा रहा है कि इससे बात से सीएम की बेटी भड़क गई. उसे लगा कि सीएम की बेटी को कोई अपॉइंटमेंट लेने के लिए कैसे कह सकता है. इसी बात पर आक्रोश में आकर सीएम की बेटी सीधे क्लिनिक के अंदर घुस गई और डॉक्टर पर हमला कर दिया जिसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है.
वीडियो देखें:
#WATCH | The Indian Medical Association (IMA), Mizoram today staged demonstration against the assault on their fellow on-duty doctor in his own clinic.
— NORTHEAST TODAY (@NortheastToday) August 20, 2022
The accused has been identified as Milari Chhangte, the daughter of Mizoram Chief Minister Zoramthanga. pic.twitter.com/o6uIJF6rum
क्या हुआ वीडियो में
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीएम की बेटी मिलारी एक दरवाजे से डॉक्टर के पास जाते हुए दिखाई दे रही है. डॉक्टर के कक्ष में घुसते ही वो उनके चेहरे पर मारते हुए वीडियो में दिखाई दे रही है. एक आदमी हस्तक्षेप करता है और उसके हाथ पकड़ता है. वही आदमी उसका हाथ पकड़कर, सीएम की बेटी को दरवाजे से बाहर सीढ़ियों की ओर ले जाता है जिसके बाद वो चिल्लाते हुए सीढ़ियों से नीचे उतर जाती है.
सीएम को मांगनी पड़ी माफी
घटना के तीन दिन बाद सीएम जोरमथांगा ने शनिवार 20 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर एक सार्वजनिक माफी पत्र पोस्ट किया है. आई माफीनामे में उन्होंने और उनकी पत्नी ने लिखा कि उनके पूरे परिवार के पास डॉक्टर के प्रति उनकी बेटी के व्यवहार के बचाव में "कुछ नहीं कहना" है और उन्होंने डॉक्टर से माफी मांगी जिसे उनकी बेटी ने पीटा था. पत्र में उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह से अपनी बेटी के आचरण को सही नहीं ठहराएंगे.
पोस्ट देखें:
View this post on Instagram
दरअसल डॉक्टर पर हमले की घटना ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मिजोरम (IMA - Indian Medical Association, MIzoram) के सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया और डॉक्टरों ने अपने कार्यस्थलों पर काले बैज पहने थे. वायरल वीडियो के बाद शुरू हुए विरोध के चलते मिजोरम के सीएम (CM, Mizoram) को सार्वजनिक रूप से माफी मांगी पड़ी.
ये भी पढ़ें:
China: सिर्फ इंसान ही नहीं, मछली और बिच्छू का भी होता है कोविड टेस्ट, वीडियो देखकर हैरान रह जाओगे
Watch: 86 साल की दादी को स्केटिंग करता देख यूजर्स हुए हैरान, वायरल हुआ शानदार वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)