मोबाइल को चार्ज रखने के लिए हमेशा चार्जर की जरूरत पड़ती है. आमतौर पर हर दिन मोबाइल को दो बार चार्ज किया जाता है. कुछ लोग दो बार से ज्यादा बार भी चार्ज करते हैं. मोबाइल को कितना चार्ज करना है, ये पूरी तरह से मोबाइल की बैटरी पर निर्भर करता है. ज्यादातर चार्जर का रंग सफेद या फिर काला होता है. सफेद रंग के चार्जर का तार कुछ वक्त के बाद पीला होने लग जाता है. क्या आपको मालूम है कि ऐसा क्यों होता है? क्यों कुछ वक्त के बाद चार्जर का रंग पीला होने लग जाता है? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब क्या है?


एक Reddit यूजर्स के मुताबिक, चार्जर के तार का रंग पीला होना सिर्फ इस बात का संकेत नहीं है कि इसे बार-बार इस्तेमाल किया जा रहा है या ये काफी पुराना हो चुका है. चार्जर का तार अगर पीले रंग का हो गया है तो यह एक खतरनाक स्थिति का संकेत भी हो सकता है. हालांकि अलग-अलग यूजर्स ने इसको लेकर अलग-अलग बातें कही हैं. एक यूजर ने कहा, 'ज्यादा इस्तेमाल करने से पीले चार्जर हीट छोड़ने लगते हैं.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'हीट के कारण आग लगने का खतरा हो सकता है. इसलिए ऐसे चार्जर को तुरंत बदला जाना चाहिए.' 




लोगों ने बताए अलग-अलग कारण


एक यूजर ने कहा, 'तार को कभी-भी केबल से न खींचे. जब भी खींचे कनेक्टर से खींचे. क्योंकि अगर केबल को खींचेंगे तो इससे ये कमजोर हो सकता है और हीट को बाहर निकलने दे सकता है.' एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि जब चार्जर को मोड़कर रखा जाता है तो इससे अंदर मौजूद कॉपर के तार पर दबाव पड़ता है. जिसकी वजह से यह टूट सकता है. एक और यूजर ने कहा, 'ऐप्पल केबल में यह समस्या देखी जाती है. क्योंकि इंसुलेशन के अंदर की केबल घिस जाती है, जिससे हीट रिलीज होने लगती है. जहां से हीट रिलीज होती है वहां से तार का रंग पीला हो जाता है. अगर आपका केबल ऐसा दिखाई दे तो समझ जाएं कि इससे अब बदलने की जरूरत है.' चार्जर का रंग पीला होने को लेकर हर किसी ने अलग-अलग कारण बताएं. हालांकि ये कारण कितने सही और कितने गलत हैं, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.


ये भी पढ़ें: टाइगर को कुत्ते से हुई मोहब्बत! देखते ही जी भरकर लुटाने लगा 'प्यार', इंटरनेट पर वायरल हुआ VIDEO