Watch: लड़कियों को इंप्रेस करने के तरीके सीखा रही मॉडल, एक घंटे के ट्यूशन का चार्ज 30 हजार
Trending Video: ब्रिटेन की एक महिला केजिया नोबल लड़कों को ट्यूशन के जरिए लड़कियों को इंप्रेस करने के तरीके सीखा रही हैं. जिसके लिए वह हर घंटे का 30 हजार रुपए चार्ज कर रही हैं.
Trending Video In Hindi: वैलेंटाइन वीक को खत्म हुए अभी एक ही दिन हुआ है, वहीं इस वैलेंटाइन भी सिंगल रह गए लड़के सोशल मीडिया पर लड़कियों को इंप्रेस करने के तरीके सर्च कर रहे हैं. ऐसे में एक महिला का नाम सामने आ रहा है, जो डेटिंग और अट्रैक्शन एक्सपर्ट हैं और सिंगल लड़कों को लड़कियों को इंप्रेस करने की ट्यूशन दे रही हैं.
दरअसल लड़कियों से बात करते समय कई लड़के असहज महसूस करने लगते हैं, वहीं कई बार लड़कों को लड़कियों से बात करने की हिम्मत तक जुटाने का प्रयास करते देखा गया है. जिसके कारण कई बार उनका प्रपोजल ठुकरा दिया जाता है. फिलहाल ऐसे में ब्रिटेन की एक महिला केजिया नोबल (Kezia Noble) का नाम सामने आ रहा है, जो कि लड़कों को लड़कियों को इंप्रेस करने के साथ ही उनसे बात करने के तरीके सीखा रही है. फिलहाल वह इसके लिए 30 हजार रुपए प्रतिघंटे की फीस भी लेती हैं.
View this post on Instagram
'द सन' की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि केजिया नोबल (Kezia Noble) एक डेटिंग और अट्रैक्शन एक्सपर्ट हैं. जो कि लड़कियों से कैसे बात की जाए, इसका ट्यूशन लड़कों को देती हैं. और इसके लिए वह प्रति घंटे को 30 हजार रुपए फीस लेती हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार वह पहले मॉडल हुआ करती थी, वहीं 2006 में उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई जो की बूटकैंप में लड़कों को लड़कियों से बात करने के तरीके सीखाता था.
View this post on Instagram
जिसके बाद उन्होंने उस शख्स के साथ तकरीबन सालभर तक काम किया, इसके बाद उन्होंने खुद की कोचिंग शुरू की जिसके बाद वह लगातार युवकों को उनके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने की ट्रेनिंग देती आ रही हैं. फिलहाल वर्तमान में वह एक यूट्यूब चैनल भी चला रही हैं, टहां पर चकरीबन 4 लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं. इसके साथ ही वर्तमान में उनकी टीम में 25 लोग काम कर रहे हैं, जो कि कई तरह की डेटिंग वर्कशॉप चला रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: रातों-रात बदली 60 साल के दिहाड़ी मजदूर की किस्मत, मजदूरी छोड़ कर रहा मॉडलिंग, जनता हैरान
Watch: सोशल मीडिया पर छाई छोटी Gangubai, एक्टिंग के मामले में Alia Bhatt को किया फेल