Trending News: इन दिनों कुछ खास प्रतिभा के धनी लोग अपनी बेमिसाल क्षमता से दुनियाभर के लोगों को हैरत में डालते नजर आ रहे हैं. ऐसे ही खास लोगों को दुनिया के सामने लाने का काम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Record) की ओर से किया जा रहा है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऐसा रिकार्ड है, जिसमें उन लोगों के नामों को दर्ज किया जाता है, जो किसी भी असाधारण काम को करते हैं. 


 फिलहाल इन दिनों 'हैमर हैंड्स' के नाम से मशहूर जर्मनी के मोहम्मद कहरीमैनोविक काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल मोहम्मद कहरीमैनोविक को हाल ही में अपने इटली में लो शो देई रिकॉर्ड के सेट पर एक मिनट में हाथों से तोड़े गए सबसे अधिक बेसबॉल बैट के इस रिकॉर्ड को तोड़ते देखा गया है.



एक मिनट में तोड़े 68 बेसबॉल


इस दौरान मोहम्मद कहरीमैनोविक ने एक मिनट से भी कम समय में तकरीबन 68 बेसबॉल बैट को तोड़ते देखा गया. इसका एक वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया गया. इसमें मोहम्मद कहरीमैनोविक अपनी पूरी ताकत से बेसबॉल को किसी मिट्टी की मूर्ती की तरह तोड़ते नजर आए. जब से उन्होंने ये कारनामा किया है, उनका वीडियो वायरल हो रहा है. 


सबसे ज्यादा नारियल भी तोड़ने का रिकॉर्ड


बता दें कि मोहम्मद कहरीमैनोविक (Muhamed Kahrimanovic) का जन्म 1977 में बोस्निया में हुआ था. वह अपने हाथों से उन चीजों को तोड़ने के लिए जाने जाते हैं, जिसे तोड़ना काफी मुश्किल होता है. उनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Record) में एक हाथ से एक मिनट में 148 नारियल तोड़ने का भी रिकॉर्ड है. आप तो जानते ही हैं कि नारियल को तोड़ना कितना मुश्किल है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: राजस्थान में वोट के लिए छात्राओं के पैरों में गिरे छात्र नेता, वायरल हुआ वीडियो


Watch: लंगूरों पर ममता लुटाते नजर आई महिला, गोद में बिठा कर खिला रही खाना