वेलेंटाइन डे पर बाॅयफ्रैंड के साथ पकड़ी गई लड़की, तो मम्मी ने चप्पल से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
लड़की छुपके से अपने बाॅयफ्रैंड से मिल रही थी. इतने में उसकी मम्मी उसे पकड़ लेती है. फिर उसे चप्पलों से पीटती हुई दिखाई देती है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
![वेलेंटाइन डे पर बाॅयफ्रैंड के साथ पकड़ी गई लड़की, तो मम्मी ने चप्पल से पीटा, वीडियो हुआ वायरल mom caught her daughter with boyfriend on Valentines Day beats her with slippers video goes viral वेलेंटाइन डे पर बाॅयफ्रैंड के साथ पकड़ी गई लड़की, तो मम्मी ने चप्पल से पीटा, वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/7b7aeafb125958c249a8d4b6783a27b91708159488829907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Valentine Day Viral Video: हर साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है. प्रेमी जोड़े इस दिन को बड़े ही खास तरीके से मनाते हैं. युवा प्रेमी जोड़े इस दिन एक दूसरे के साथ बिताना पसंद करते है. कभी कभी घऱवालों की बंदिशों के चलते गर्लफ्रैंड-बाॅयफ्रैंड को छुप छुपकर मिलना पड़ता है. लेकिन कभी कभार छुप छुपकर मिलना प्रेमी जोड़े के लिए मुश्किल खड़ी कर देता है. ऐसा ही कुछ हुआ है इस वीडियो में दिख रही लड़की के साथ.लड़की छुपके से अपने बाॅयफ्रैंड से मिलती है. इतने में उसकी मम्मी उसे पकड़ लेती है. इसके बाद जो होता है वह देख के आपको खूब हंसी आएगी. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मम्मी मे बेटी को पीटा
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की छत पर खड़ी हुई है. पास में ही उसकी मम्मी कुछ ढूंढती दिख रही हैं. थोड़ी ही देर में लड़की की मम्मी टंकी के पास छिपे हुए लड़के को पकड़ लेती हैं. इसके बाद उसे चप्पल से पीटती हुई दिखाई देती हैं. इतने में वह लड़का वहां से भाग जाता है. इसके बाद लड़की की मम्मी वापस लौटती हैं और अपनी बेटी को चप्पल उतारकर पीटने लगती हैं. इस पूरे वाकये का वीडियो पास की हा छत पर खड़े एक शख्स ने इसे रिकाॅर्ड किया. इसके साथ शख्स ने वीडियो में कमेंट्री भी की है.
Valentine Day मनाते हुए पकड़ा गया बेचारा
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) February 14, 2024
😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/76XgHljmXX
लोगों ने भी दिए अपने रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक वीडियो को 5 लाख के करीब लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की खूब प्रतिक्रिया आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'समाज को बिगाड़ने वाला दिन.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'आंटी को चाहिए कि इस वीडियो वाले की भी ठुकाई करे जो वीडियो बना रहा है.' एक और यूजर ने लिखा 'यह ग़लत है वे दोनों लगभग वयस्क हैं.'
यह भी पढ़ें: देसी बार्बर ने कैंची के बजाए आग लगाकर काटे बाल, सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वीडियो हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)