Trending News: हमारे देश में फूड्स को लेकर हो रहे प्रयोग लगातार चल रहे हैं. ऐसा ही एक एक्सपेरिमेंट बीते दिनों मोमोज के साथ देखने को मिला था, जब सोशल मीडिया पर हमने कुल्हड मोमोज देखे थे. वहीं अब एक वीडियो वायरल होता दिख रहा है, जिसमें मोमोज परांठे को देखा जा रहा है.
जी हां, आपने सही सुना! मोमोज परांठे अब मार्केट में आ गए हैं, वहीं लोग इसके चटकारे ले ले कर खा रहे हैं. ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो को फूड ब्लॉगर अमर सिरोही ने शेयर किया है. ब्लॉगर ने वायरल वीडियो को अपने YouTube चैनल Foodie Incarnate पर पोस्ट किया है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch Video: कुल्हड़ वाली चाय के बाद अब सामने आया कुल्हड़ वाला मोमोज, देखें वायरल वीडियो
वीडियो क्लिप में अमर को गरमा गरम मोमो परांठे की प्लेट के साथ देखा जा सकता है. जिसमें वह यह बता रहे हैं कि परांठे के अंदर स्टफिंग के लिए पत्ता गोभी और गाजर का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने जानकारी दी है कि परांठे में कई सारे टेस्ट मिलते हैं और उनके अनुसार मोमोज परांठे में नमन शायद कुछ कम है, इसके साथ ही मोमोज की स्टफिंग काफी तीखी बनाई गई है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: फायर पान के बाद फायर पानीपुरी ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, यूजर्स हुए हैरान
अमर को वीडियो में मोमोज परांठे खाते देखा जा सकता है. जिसके बाद वह अपना रिव्यू देकर बताते हैं कि वह इससे ज्यादा प्रभावित नहीं हुए हैं. उन्हें मोमोज परांठे में ज्यादातर तेल देखने को मिला. जिससे हेल्थ को नुकसान हो सकता है. वहीं उनका कहना है कि जिस प्राइस में मोमोज परांठे को बेचा जा रहा है, उस में किसी भी दूसरी दुकान से मोमोज और परांठे को अलग अलग खाया जा सकता है और उनका टेस्ट भी अच्छा लगेगा.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: नागपुर में बन रही काले रंग की डिटॉक्स इडली, सोशल मीडिया पर मिली यह प्रतिक्रिया
फिलहाल वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद 2 लाख 63 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं नेटिज़न्स इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जिसे देखकर लग रहा है कि सोशल मीडिया पर एक वर्ग को मोमोज परांठे बिल्कुल भी पसंद नहीं आए. वहीं कई यूजर्स इस कॉम्बिनेशन को काफी पसंद कर रहे हैं.
यहां देंखें वीडियोः