(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Monalisa Viral Video: मोनालिसा ने पेंटिंग के अंदर से गाया गाना, AI से बना वीडियो खूब हो रहा वायरल
Mona Lisa Video: मोनालिसा की पेंटिंग का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा गाना गा रही है.
लियोनार्डो दा विंची की 'मोनालिसा पेंटिंग' दुनियाभर में मशहूर है. सोशल मीडिया पर यह पेंटिंग अक्सर वायरल होती रहती है. लेकिन इस बार इस पेंटिंग का अनोखा अंदाज देखने को मिला है, जिससे हर कोई हैरान रह गया.
वायरल हो रही मोनालिसा वीडियो
दरअसल एक वीडियो मोनालिसा की पेंटिंग की काफी वायरल हो रही है, जिसमें मोनालिसा होठों को हिलाते हुए पेंटिंग में गाना गा रही है, यह बिल्कुल ऐसा लग रहा है जैसे की कोई हकीकत में यह वीडियो बना रहा हो. इस वीडियो को देख हर जगह मोनालिसा की चर्चा हो रही है.
Microsoft just dropped VASA-1.
This AI can make single image sing and talk from audio reference expressively. Similar to EMO from Alibaba
10 wild examples:
1. Mona Lisa rapping Paparazzi pic.twitter.com/LSGF3mMVnD
">
इस पेंटिंग में लोग मोनालिसा को रैप करते हुए देख रहे हैं. अपलोड होते ही मोनालिसा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लोग एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि अभी तक कुल 7 मिलियन से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है. फिलहाल इसकी संख्या बढ़ती जा रही है. वीडियो को लोगों काफी लाइक भी कर रहे हैं.
मोनालिसा की लिप सिंक
बता दें कि इस वीडियो को माइक्रोसॉफ्ट के नए ऐप VASA-1 की मदद से बनाया गया है. इस वीडियो को माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफिशल वेबसाइट पर पोस्ट किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में मोनालिसा ऐनी हैथवे के 'पापराजी' पर लिप सिंक करते हुए दिखाई दे रही है.
मिन चोई ने भी इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो को देख कई लोगों ने कमेंट किया है. कुछ ने इसका मजाक उड़ाया है, तो वहीं कुछ यूजर्स ने माइक्रोसॉफ्ट टूल की काफी तारीफ की है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है "मोनालिसा क्लिप ने मुझे हंसते-हंसते फर्श पर लौटने पर मजबूर कर दिया"
खास है ये टूल
जानकारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट का नया टूल मानवीय चेहरों को रियलिस्टिक व्यू दे सकता है. इसे इमेज टू वीडियो टूल कहा गया है. जो किसी भी तस्वीर को एक वीडियो में कन्वर्ट कर देता है. यह टूल एक फोटो और किसी आवाज की रिकॉर्डिंग लेकर उस फोटो में जान डाल देता है.
यह टूल मुंह को हिलाने के बजाय पूरे चेहरे को हिलाता है जिससे यह और भी असली लगने लगता है. यह ज्यादातर असली किरदार बनाने में मदद करता है. ध्यान रहे ऐसी टेक्नोलॉजी गलत सूचना फैल सकती है, तो इससे सतर्क रहें.