Video: नेवले ने फिर साबित किया 'मैं हूं सांप से बड़ा शिकारी', पेड़ पर छुपे सांप को खींच निकाला
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल होते देखा गया. इस वीडियो में नेवले को सांप का शिकार करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग है.
![Video: नेवले ने फिर साबित किया 'मैं हूं सांप से बड़ा शिकारी', पेड़ पर छुपे सांप को खींच निकाला Mongoose hunted the snake hidden on the branch of the tree In Viral Video Video: नेवले ने फिर साबित किया 'मैं हूं सांप से बड़ा शिकारी', पेड़ पर छुपे सांप को खींच निकाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/04f641a9a11250e90a8d4d40fe6a57931663238704000212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Snake Mongoose Fight Video: हमारे देश सांप (Snake) को देखकर लोग जितना डरते हैं उतना ही नेवले (Mongoose) को देख उन्हें राहत की सांस लेते देखा जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकी कहा जाता है कि सांप के सबसे बड़े दुश्मन नेवले होते हैं. नेवले के साथ आमना-सामना होने पर सांप को हारते देखा जाता है और नेवले सांप का शिकार कर उन्हें टुकड़ों में काट देते हैं.
हाल ही के दिनों में नेवले और सांप के बीच होने वाली लड़ाई और खतरनाक सांपों को अपना शिकार बना रहे नेवलों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सामने आए हैं. जिसे देख हर कोई रोमांचित हो रहा है वहीं कुछ को इस पर यकीन कर पाना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
The smaller the creature, the bolder its spirit
— उप वन संरक्षक, नाशिक (पश्चिम) (@wnashik_forest) September 8, 2020
Survival of the Fittest#wildearth #wildlife #greenscreen pic.twitter.com/wFLnGSRh3a
नेवले ने किया सांप का शिकार
इस वीडियो में एक नेवले का सामना सांप से होते देखा जा रहा है. इस दौरान सांप जहां पेड़ पर छुपने की कोशिश कर रहा है और नेवले के सामने नहीं आना चाहता. वहीं नेवले को सांप से टक्कर लेते देखा जा रहा है. वीडियो में नेवला उछलकर पेड़ की डाल पर छुपे सांप को नीचे लाते देखा जा रहा है.
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किसी घर के आस-पास की जगह का है. ऐसे में घर के पास निकले खतरनाक सांप (Snake) को निशाना बना रहा नेवला (Mongoose) सोशल मीडिया (Social Media) पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में नेवला पेड़ पर चढ़े सांप सो नीचे उतारकर उसे मारते देखा जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: कार ने मैकेनिक को कुचला, चौंका देने वाला वीडियो देखिए
Funny Video: कुत्ते को आंखें घुमाते देख हंस पड़ेंगे आप, देखिए ये मजेदार वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)