Trending Monk Climbing Mountain Video: एक साधु का, खड़ी पहाड़ी पर चढ़ते हुए का एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब आप सोचेंगे कि इस वीडियो में ऐसा क्या है? आप वीडियो में एक साधु को बिना सुरक्षा कवच (without safety harness) के पहाड़ पर चढ़ते देख सकते हैं और वह सहजता से अपना रास्ता बना लेता है.
ये वीडियो उसी पहाड़ी में सुरक्षा कवच के साथ चढ़ने वाली एक महिला द्वारा रिकॉर्ड किया गया प्रतीत होता है. कैप्चर किए गए वीडियो में साधु को कुछ ही सेकंड में आसानी से शीर्ष पर अपना रास्ता बनाते हुए दिखाता है. यह बहुत ही चौंकाने वाला है, क्योंकि यह एक खड़ी पहाड़ी है, जबकि वीडियो कैप्चर करने वाली महिला, शीर्ष पर अपना रास्ता बनाने के लिए संघर्ष करती वीडियो में नजर आती है.
वीडियो देखें:
ध्यान और योग से सब संभव!
वीडियो को तंसु येगेन ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वायरल वीडियो ने इंटरनेट को पूरी तरह से स्तब्ध कर दिया है. यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कहा कि यह ध्यान और योग (Meditation and Yoga) है जिसने उन्हें इसे इतनी आसानी से पार करने में मदद की. हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Government School: टीचर जी क्लास के छात्र से दबवा रही थी अपना देह, Suspend
Viral Moustache Woman: केरल की इस महिला को है अपनी मूछों से प्यार, जानिए क्या है वजह