Video: साधु ने अंजान लंगूर को दिया खाने को खाना और पीने को पानी, इंसानियत देख पिघला दिल
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक साधु भुखे और प्यासे लंगूर को खाना खिलाते और पानी पिलाते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स का कहना है कि इंसानियत अभी जिंदा है.
![Video: साधु ने अंजान लंगूर को दिया खाने को खाना और पीने को पानी, इंसानियत देख पिघला दिल monk gave food and water to langoor Video goes viral Video: साधु ने अंजान लंगूर को दिया खाने को खाना और पीने को पानी, इंसानियत देख पिघला दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/bf74c143c4404ee5c258862c5e632dc51671445605817212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Langoor Viral Video: तेजी से बदल रही दुनिया में हर शख्स आधुनिकता की दौड़ में भागते नजर आ रहा है. जिसके चलते इंसानियत काफी पीछे छूटते देखी जा रही है. वहीं समय-समय पर कुछ वीडियो सामने आते हैं जो यूजर्स का दिल जीतने के साथ ही समाज में इंसानियत के जिंदा होने का सबूत देते देखे जाते हैं. उनमें से ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो यूजर्स का दिल पिघला रहा है.
वायरल हो रही इस वीडियो में एक साधु को देखा जा रहा है, जो की एक पैर से दिव्यांग है. उसे किसी शहर के पास नदी के ऊपर बने पुल के आस-पास बैठा हुआ देखा जा रहा है. इस दौरान वह दीवार के सहारे बैठा दिखाई दे रहा है. जिसके पास ही एक भूखा लंगूर कुछ खाते देखा जा सकता है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि लंगूर को खाने के लिए सामान उस साधु ने ही दिया है.
पैसों से अमीर होना आम बात है,
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 17, 2022
दिल से अमीर होना ख़ास बात है !! pic.twitter.com/zVqNm6iWgC
लंगूर को पानी ऑफर कर रहा साधु
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इसे ट्विटर पर 'ज़िन्दगी गुलज़ार है' नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वहीं वीडियो में एक साधु अपने पास बैठे लंगूर को खाते समय अपने गिलास से पीने के लिए पानी ऑफर करते देखा जा सकता है. जिसे देख लंगूर पहले तो कुछ सोचता है फिर वह झुक कर उस साधु के गिलास से पानी पीने लगता है.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी हैरान कर रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा व्यूज और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. यूजर्स इसे तेजी से शेयर करते हुए कमेंट करते नजर आ रहे हैं. कुछ का कहना है कि इंसानियत आज भी जिंदा है, वहीं एक यूजर ने लिखा 'ऐसा अब देखने को काफी कम मिलता है.' एक अन्य ने कमेंट कर लिखा 'जीना इसी का नाम है.'
यह भी पढ़ेंः Video: सड़क पर दो लोगों ने ऐसा डांस किया कि जिसने देखा उसका दिल खुश हो गया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)