Viral: बंदर और छोटी बच्ची के बीच नमकीन के पैकेट को लेकर हुई खींचतान, देखिए ये क्यूट वीडियो
Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर एक नन्ही बच्ची और बंदर के बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप दोनों को नमकीन के पैकेट के लिए लड़ते देख सकते हैं.
Trending Video: कुत्तों (Dogs) और बिल्लियों (Cats) की तरह बंदर (Monkey) भी काफी मस्तमौला जानवर होते हैं. ये भी अपनी दुनिया में बिंदास रहते हैं और इंसानों के साथ इनका भी खास रिश्ता होता है. वहीं अगर बात इंसान और बंदर के बच्चों की हो, तो फिर क्या ही कहने. दोनों की मासूमियत पर हर किसी का दिल आ जाता है, क्योंकि दोनों की हर हरकतें एक जैसी होती हैं.
नमकीन के लिए खींचातानी
सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख आपका दिल भी इनकी मासूमियत पर पिघल जाएगा. चलिए आपको अब वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक बंदर के बच्चे को छोटी मासूम बच्ची के साथ बैठा हुआ देखेंगे.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि बच्ची के हाथ में एक नमकीन का पैकेट है. बंदर भी बच्ची के साथ बैठा है और बच्ची से नमकीन का पैकेट छीनने की कोशिश करता है. दोनों के बीच नमकीन के पैकेट को लेकर छीना झपटी शुरू हो जाती है.
नेटिजन्स का दिल जीत रहा वीडियो
बंदर भी बच्ची के साथ खींचातानी में लग जाती है, लेकिन अंत में जीत बच्ची की होती है. बंदर वहां से डरकर भाग जाता है. दोनों ही मासूम वीडियो में काफी क्यूट लगते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर shahfamily73 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं और 1 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
ये भी पढ़ें- Watch: मासूम बच्चे ने कुत्ते के पिल्ले को करवाए झूले पर मज़े, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- Watch: पैराशूट से गलत बिल्डिंग पर हो गई लैंडिंग, सिक्योरिटी गार्ड के बोलने पर ऐसे वापस लौटा शख्स