Shocking: मंदिर में महिला और बंदर के बीच हुई जबरदस्त खींचातानी, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला और बंदर के बीच हुई खींचातानी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आप वीडियो में दोनों के बीच रोमांचक लड़ाई देख सकते हैं.
![Shocking: मंदिर में महिला और बंदर के बीच हुई जबरदस्त खींचातानी, वीडियो वायरल monkey and woman fight in the temple video viral on social media Shocking: मंदिर में महिला और बंदर के बीच हुई जबरदस्त खींचातानी, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/64585e02cba15eb2ffcb0310cbb6aac61660650206016457_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monkey And Woman Fight: जिस तरह से इंसानों का कुत्तों के साथ एक खास रिश्ता होता है, ठीक उसी तरह बंदरों का भी इंसानों के साथ एक अलग तरह का कनेक्ट होचा है. बंदरों को ही इंसानों का पूर्वज माना जाता है. इंसानों और बंदरों (Humans And Monkey Relation) की काफी हरकतें भी मिलती-जुलती होती हैं. हालांकि, कई बार ये बंदर ही इंसानों के सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप एक बंदर और महिला (Monkey And Woman Fight) के बीच खींचातानी देखेंगे. दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती है और लोग इस घटना को अपने कैमरे में कैद लेते हैं. वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना काफी आसाना है कि ये घटना किसी मंदिर की है.
View this post on Instagram
चलिए अब आपको वायरल वीडियो (Viral Video) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए इस वीडियो में आप एक बंदर को देखेंगे, जिसने महिला के हाथ से चश्मा छीन लिया है. अब महिला बार-बार बंदर से चश्मा लेने की कोशिश करती है, लेकिन बंदर महिला को थप्पड़ मारता नजर आता है.
महिला और बंदर में जबरदस्त रंजिश
वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि अब दोनों के बीच रंजिश बढ़ती जा रही है. बंदर की तरह ही महिला भी काफी गुस्से में नजर आ रही है. महिला एक बार फिर बंदर से चश्मा लेने की कोशिश करती है, लेकिन वो असफल हो जाती है. इसके बाद गलती से बंदर से हाथ से चश्मा छूट जाता है और थोड़ा दूर गिर जाता है.
आखिर महिला जीत ही गई..!
आफ वीडियो में देखेंगे कि महिला हिम्मत नहीं हारती. इतनी देर के बाद कोई भी इंसान अपना सामान छोड़कर चला जाता है, लेकिन ये महिला हार मानने वालों में से नहीं थी. महिला फिर जाती है और चश्मा लेकर आती है. इस बार बंदर भी महिला को जाने देता है और हमला नहीं करता.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर sanju_.1290 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को 3 जून को शेयर किया गया था, जिसे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. 1.27 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Trending: पंडित जी ने अंग्रेजी में सुनाई सत्यनारायण भगवान की कथा, एक बार जरूर देखें ये वीडियो
ये भी पढ़ें- Trending: दारोगा जी बने सपेरा और नागिन बन कॉन्स्टेबल ने किया डांस, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)