Watch: स्ट्रॉ से पीता है नारियल पानी और आंखों पर लगाता है चश्मा, निराला है ये बंदर
Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर एक स्टाइलिश बंदर का वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. इस बंदर के शौक इंसानों से काफी मेल खाते हैं. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो.
![Watch: स्ट्रॉ से पीता है नारियल पानी और आंखों पर लगाता है चश्मा, निराला है ये बंदर monkey drinks coconut water with straw and wear goggles video viral on social media Watch: स्ट्रॉ से पीता है नारियल पानी और आंखों पर लगाता है चश्मा, निराला है ये बंदर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/35fb85ba16a596511e5547901c25087c1657188782_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stylish Monkey Video: हाल ही में एक स्टाइलिश बंदर का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक बंदर (Monkey) बेड पर आराम करते हुए मोबाइल (Mobile) चलाता दिखा था. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को खूब पसंद किया था. लोग बंदर के स्टाइल (Style) और स्वैग (Swag) को देखकर हैरान थे. वहीं इस बंदर को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक और बंदर आ गया है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए बंदर के इस वीडियो को देख लोग खूब आनंद ले रहे हैं. पिछले वाले बंदर की तरह ये बंदर भी स्टाइलिश है. इस बंदर के शौक भी इंसानों से मेल खाते हैं. बंदर का स्वैग देख कई जानवरों को इससे जलन जरूर होगी.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक बंदर को स्ट्रॉ की मदद से नारियल पानी (Coconut Water) पीते देखेंगे. बंदर बड़े ही मजे से नारियल पानी पी रहा है. इसके बाद आप देखेंगे कि बंदर आंखों पर काला चश्मा (Goggles) लगाता है और आराम फरमाता है. स्वैग देख रहे हो बंदर का. इस बंदर की बात ही कुछ और है.
निराला है ये बंदर
इंटरनेट की जनता को ये बंदर खूब रास आ रहा है. इसके स्टाइल, स्वैग और क्यूट एक्सप्रेशन्स ने हर किसी का दिल जीत लिया है. मोबाइल पर वीडियो देखने वाले बंदर की तरह से बंदर भी काफी निराला है.
वायरल हुआ वीडियो
स्टाइलिश बंदर के वीडियो को इंस्टाग्राम पर babyanimalssworld नाम के अकाउंट से 25 जून को पोस्ट किया गया. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.58 लाख लोगों ने लाइक कर दिया है. नेटिजन्स को वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि हर कोई अपने दोस्तों को भी कमेंट सेक्शन में टैग कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Watch: ऑफ-रोडिंग के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आप भी हो जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें- Watch: बबल के अंदर इस लड़की ने ख़ूबसूरती से बनाए धुएं के गोले, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)