दोस्त को ललचा-ललचा कर सेब खा रहा शरारती बंदर, Video देखकर हंसी छूट जाएगी
Viral Video: वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में एक बंदर को अपने साथी बंदर को सेब दिखा-दिखा कर खाते हुए देखा गया है जो वाकई में बहुत फनी लगता है.
Trending Bandar Ka Video: सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो (Animal Video) ज्यादातर पोस्ट किए जाने के तुरंत बाद ही तेज़ी से वायरल होने लगते हैं. इनमें जंगली जानवरों के साथ ही साथ पालतू जानवर (Pet Animal) भी शामिल होते हैं. इन वीडियो में कभी शेर, बाघ, मगरमच्छ, चीते के खूंखार रूप देखने को मिलते हैं तो कभी हाथी, कुत्ते, चिम्पांजी, पांडा और बंदरों की क्यूट शरारतें, यूजर्स का दिन बना देती हैं. ऐसा ही एक फनी वीडियो (Funny Video) बंदर का भी वायरल हुआ है, जिसे देखकर आप देखते रह जाएंगे.
इंस्टाग्राम पर एक शरारती बंदर का वीडियो (Monkey Video) सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उसके हाथ एक सेब लग जाता है और वो अपने दोस्त के सामने ही उसे खाने लगता है. इस दौरान साथी बंदर का रिएक्शन देखने लायक होता है. इतना ही नहीं, सेब खा रहा बंदर साथी बंदर को लगातार चिढ़ाते हुए वीडियो में नजर आता है. दोनों के एक्सप्रेशन देखकर आपको बहुत मजा आयेगा.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
बंदर ने साथी को खूब ललचाया
वीडियो में दिखाया गया है कि एक बंदर पहले सेब दिखाकर अपने साथी बंदर को ललचाता है और फिर खाने लगता है. दूसरा बंदर, सेब को बस देखता ही रह जाता है. मजा तो तब आता है, जब दूसरा बंदर, एक पल के लिए सेब से नजरें हटाता है तो पहला बंदर उसे फिर से सेब दिखाकर ललचाने लगता है. इस फनी वीडियो (Funny Video) को "waowafrica" नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर अभी तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं और ये संख्या हर दिन तेज़ी से बढ़ रही हैं. हमें यकीन है कि इस बंदर के इस वीडियो (Monkey Video) को देखकर आपका चेहरा हंसी से खिल गया होगा.
ये भी पढ़ें:
लड़की संग डांस करने के चक्कर में बंदे का हुआ ऐसा हाल, जिंदगी भर नहीं भूलेगा बेचारा