Trending News: क्यों ट्रक से फरार एक बंदर बन गया अमेरिका की पुलिस के लिए मुसीबत, ये है वजह
Trending: अमेरिका में लैब के लिए ले जाया जा रहा बंदर ट्रक से फरार हो गया है. इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. वहीं लोगों को उसके पास न जाने की सलाह दी गई है.
Trending News In Hindi: दुनियाभर में मेडिकल रिसर्च को जारी रखने के लिए आज के समय में बंदर, खरगोश के अलावा और भी कई तरह के जीवों का इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में मेडिकल टीम या मेडिकल लैब का हिस्सा बनने वाले ये जानवर कभी-कभी आम इंसानों के लिए घतक साबित हो जाते हैं. खबर मिल रही है कि अमेरिका के पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) राज्य में मेडिकल रिसर्च के लिए बंदरों को ले जा रहा एक ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिस कारण 4 बंदर फरार हो गए.
अमेरिकी पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अमेरिका के पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) में मेडिकल रिसर्च के लिए 100 बंदरों को लेकर निकला ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण 4 बंदर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने सभी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने जानकारी दी है कि फरार हुए 4 में से 3 बंदरों को पकड़ लिया गया है. फिलहाल अभी भी एक बंदर की तलाश जारी है.
*** Update for Media**** Photos for Media: Courtesy Pennsylvania State Police pic.twitter.com/l7S6hUWAWx
— Troopers Andrea Pelachick & Lauren Lesher (@PSPTroopFPIO) January 22, 2022
पुलिस ने जानकारी देते हुए लोगों से रात को घरों में रहने और बंदर के पास न जाने की अपील की है. एक स्थानीय समाचार एजेंसी के अनुसार सिनोमोलगस बंदरों का झुंड फरार हुआ था, जिन्हें मकाक बंदरों के नाम से भी जाना जाता है. इसकी तलाश के लिए पुलिस को शक्तिशाली फ्लैशलाइट के अलावा थर्मल कैमरों के साथ पुलिस हेलीकॉप्टर को भी उतारना पड़ा था.
Watch: पहले कभी नहीं खाए होंगे ऐसे रंग बिरंगे समोसे, वीडियो देखकर मुंह में आ जाएगा पानी
वहीं पुलिस ने ट्वीट कर अभी भी फरार बंदर की तस्वीर जारी की है. इसमें रूट 54 से दूर एक पेड़ पर बैठे बंदर को देखा जा सकता है. इसके अलावा चेतावनी दी गई है कि इस बंदर के दिखने पर उसके पास जाने या फिर उसे पकड़ने की कोशिश किसी आम नागरिक को नहीं करनी चाहिए.