Monkey Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के कंटेंट रोज़ाना वायरल (Viral Content) होते रहते हैं. इनमें से कुछ कंटेंट हमारी जानकारी को बढ़ाने वाले होते हैं और कुछ को देखकर हम हैरान रह जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर की होशियारी देखकर आप दंग रह जाएंगे.


हाल ही में वायरल हुआ वीडियो (Viral Video) काफी हैरान करने वाला है. इस वीडियो में आप एक बंदर को टेनिस कोर्ट (Monkey In Tennis Court) में तौलिया लिए खड़ा हुआ देख सकते हैं. ये बंदर टेनिस खिलाड़ी को पसीना साफ करने के लिए तौलिया पकड़ाता है. इसके बाद खिलाड़ी पसीना साफ करने के बाद तौलिया वापस बंदर को पकड़ देता है.






बंदर ने फेंका तौलिया


आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बंदर पहले तौलिये (Monkey With Towel) को आराम से दे देता है, लेकिन वापस लेने के बाद उसे जोर से घुमाकर फेंक देता है. तौलिये को इस तरह से फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे बंदर अपने इस काम से काफी नाखुश है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर @thefigen नाम के यूजर ने शेयर किया है. 15 घंटे पहले इस वीडियो को अपलोड किया गया और अभी तक इसे 5.9 मिलियन बार देखा जा चुका है. 2 लाख से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर नेटिजन्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: हाईवे पर पहले टकराई तीन गाड़ियां, फिर पीछे से आ रहे ट्रक ने उड़ा दिए परखच्चे


ये भी पढ़ें- Kerala Trending News: बाइक में कम पेट्रोल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, इतने का लगा जुर्माना