Friendship Viral Video: जीवन में किसी मुश्किल वक्त में अक्सर परिवार और दोस्तों को साथ निभाते देखा जाता है. ऐसा इंसानों के साथ ही नहीं बल्कि जानवरों के साथ भी नजर आता है. सोशल मीडिया पर समय-समय पर ऐसे कई तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं. जिनमें जानवरों को एक-दूसरे की मदद करते देखा जाता है. जिन्हें देख यूजर्स दंग रह जाते हैं.


हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में बंदर को हिरण की मदद करते देखा जा रहा है. जिसे देख सभी को काफी हैरानी हो रही है. इसके साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हिरण को खाने में मदद कर रहे बंदर की हरकत को देख सभी को हैरानी हो रही है.






पत्ती तक नहीं पहुंच पाया हिरण


वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो में हिरण के झुंड को घास चरते हुए इंसानी बस्ती के बेहद करीब आते देखा गया है. इस दौरान दो हिरण को सड़क किनारे पर एक पेड़ की पत्तियां खाने की कोशिश करते देखा जा रहा है, पत्तियों की टहनी काफी ऊंचाई पर होने के कारण हिरण की पहुंच से दूर हो रही है. जिसे देख एक बंदर उनकी मदद करने की कोशिश करता है.


बंदर ने की हिरण की मदद


वीडियो में बंदर को उन टहनी पर चढ़ कर उसे अपने वजन से नीचे झुकाते देखा जा रहा है. जिसकी टहनी पर उगी पत्तियों की हिरण खाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल सामने आया यह वीडियो यूजर्स को जीवन में दोस्ती की एहमीयत समझा रहा है. जो मुश्किल समय में हमेशा साथ खड़े रहते हैं. खबर लिखे जाने तक वायरल हो रही इस वीडियो को 62 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: चुपचाप खड़े बछड़े पर कर दिया अजगर ने हमला,