(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पेड़ की पत्तियां खाने में बंदर ने की भूखे हिरण की मदद, यूजर्स का दिल जीत रहा वीडियो
Viral Video: इन दिनों एक हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बंदर भूखे हिरण को पेड़ की पत्तियां खाने में मदद करते नजर आ रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गए हैं.
Amazing Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हम ऐसे वीडियो को वायरल होते देखते हैं. जिन्हें देख यूजर्स अपना दिल हार बैठते हैं. हाल ही के दिनों में ऐसे कई वीडियो की भरमार देखने को मिली है. जिसे एक बार देखने के बाद यूजर्स उसे दोबारा देखने को मजबूर हो गए हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें हम एक बंदर को कुछ हिरण की मदद करते देख सकते हैं.
आमतौर पर हम सिर्फ इंसानों को ही जानवर या फिर जरूरतमंद इंसानों की मदद करते देखते हैं. वहीं जानवर के पास बोलने और समझने की क्षमता नहीं होती है. जिसके कारण वह किसी दूसरे जीव को नहीं समझ पाते हैं. इसके विपरीत कुछ मौकों पर कुछ जानवरों को मुसीबत में पड़े दूसरे जानवरों की मदद करते देखा गया है. ऐसा ही नजारा हमें वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रहा है.
Interesting pic.twitter.com/NbaNsoIZOu
— Aviator Chopsyturvey (@Chopsyturvey) April 19, 2023
बंदर ने की हिरण की मदद
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इसे @Chopsyturvey नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में हम कुछ हिरण को पार्क के अंदर पेड़ की पत्तियां खाने की कोशिश करते देख सकते हैं. जिस दौरान पत्तियां उनकी पहुंच से दूर होने के कारण उसे खा नहीं पाते हैं. ऐसे में एक बंदर उन हिरण की मदद को आगे आता है और पेड़ की डाल पर चढ़कर उसे अपने वजन से नीचे कर देता है.
वीडियो ने जीता दिल
बंदर के किए गए इस नेक काम ने लाखों यूजर्स का दिल जीत लिया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 4 लाख 27 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जिसे देख यूजर्स अपने प्यारे रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'दूसरों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है.' वहीं दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा 'यह पक्षपात है. अगर कोई इंसान ऐसा करने की कोशिश करता तो.. तीनों भाग जाते.. यह उचित नहीं है.'
यह भी पढ़ेंः विशालकाय मगरमच्छ ने अचानक किया हारवेस्टर मशीन पर हमला, होश उड़ा देगा वीडियो