Dog-Monkey Fight Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों जानवरों के कई वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) होते देखे जाते हैं. इंसानी बस्तियों का दायरा बढ़ने के साथ ही कुछ जंगली जानवरों ने इंसानों के बीच रहना सीख लिया है. लेकिन एक ऐसा बंदर है जो मोहल्ले-मोहल्ले घूमकर कुत्तों को घायल कर रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि इस बंदर की कुत्तों से दुश्मनी है. इस बंदर का एक तााजा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कुत्तों से भिड़ रहा है.


बंदर और आवारा कुत्ते इंसानी बस्तियों के आस-पास देखे जाते हैं. इस दौरान कई बार बंदर इंसानों के लिए मुसीबत बनने के साथ ही आवारा फिरने वाले कुत्तों को भी परेशान करते देखे जाते हैं. बीते समय में ऐसे कई वीडियो देखने को मिले हैं, जिनमें बंदर और कुत्तों को आपस में भिड़ते देखा जाता है. इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रहा है.






कुत्तों पर हमला कर रहा बंदर


वायरल हो रही एक वीडियो में एक खतरनाक और गुस्सैल बंदर को देखा जा रहा है. जो की अकेला होने के बाद भी दो कुत्तों पर भारी पड़ रहा है. वीडियो में एक गली के अंदर बंदर को कुत्तों पर हमला करते देखा जा रहा है. इस दौरान एक कुत्ता तो बंदर के हमले से बच जाता है. वहीं कमजोर कुत्ता बंदर के हत्थे चढ़ जाता है जिसे बंदर कई बार मारते देखा जा रहा है. 


वायरल हो रहा वीडियो 


इस दौरान कुत्ते का साथी हिम्मत कर उसे बचाने को आगे आता है. वहीं खुद को अकेला पाकर वह भी बंदर के आगे घुटने टेकते देखा जा रहा है. वहीं बंदर लगातार दूसरे कुत्ते को घायल करते देखा जा रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर अनिल विश्वकुमार नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे खबर लिखे जाने तक एक लाख 29 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


यह भी पढ़ेंः
Snake Video: जान जोखिम में डाल जहरीले सांप को बचा रहा शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो