Trending News: अक्सर जंगलों में झूंड में रहने वाले बंदरों(Monkey) को इंसानी बस्तियों के आस-पास देखा जाता है. झूंड में रहने के दौरान कोई भी शख्स उनसे भिड़ने की हिम्मत नहीं करता है. वहीं झुंड से अलग हुए बंदर को हर कोई डराते और उस पर पत्थर फेंक कर भगाते देखाई देता है. जिससे बंदरों कई बार जख्मी भी हो जाते हैं.


फिलहाल इन दिनों एक ऐसा ही मामला बिहार के सासाराम में देखने को मिला, जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. मामले में एक बंदर अपने झुंड से बिछड़ने के बाद गली-मोहल्ले के बच्चे के निशाने पर आ गया और उसे भगाने के लिए उस पर ईंट-पत्थर तक चला दिए. जिससे घायल होने के बाद वह अपना इलाज करवाने एक डॉक्टर के क्लिनिक पर पहुंच गया.






इलाज करवाने क्लिनिक पहुंचा बंदर


वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदर को एक डॉक्टर के प्राइवेट क्लिनिक के अंदर बेंच पर बैठे देखा जा रहा है. जिसके बाद डॉक्टर को उसकी तकलीफ का पता चलने के बाद इलाज करते देखा जा रहा है. बंदर का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि झुंड से अलग होने पर बच्चों ने बंदर पर ईंट-पत्थर बरसाए, जिससे वह घायल हो गया और उनके क्लिनिक पर इलाज करवाने पहुंचा.


बंदर का डॉक्टर ने किया इलाज


डॉक्टर का कहना है कि वह पहले तो बंदर को देख खुद ही डर गए, लेकिन जब बंदर ने इधर-उधर देखा तो उन्हें देख दर्दभरी आवाज निकालने लगा, जिससे डॉक्टर धीरे-धीरे उसके पास पहुंच कर उसकी जांच करने लगे, उन्होंने उसके जख्मों पर दवा लगाई और उसे क्लिनिक के ही अंदर आराम करने दिया.


वायरल हो रहा वीडियो


फिलहाल चोट लगने के बाद अपना इलाज करवा रहे बंदर(Monkey) का वीडियो तेजी से  सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर लाखों व्यूज मिल गए हैं. वहीं बड़ी तादाद में यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए जानवरों को चोट पहुंचाने वालों की आलोचना कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Qutub Minar Complex में पूजा की मांग पर 9 जून को फैसला सुना सकती कोर्ट, जानिए किस पक्ष की क्या थीं दलीलें


Exclusive: नूपुर शर्मा के समर्थन में आए नीदरलैंड्स के विपक्षी नेता गीर्ट विल्डर्स, जानें क्या कुछ कहा?