Watch Video: इसमें कोई दोराय नहीं कि बंदर इस पृथ्वी पर सबसे शरारती जानवरों में से एक है. वह कभी भी एक जगह शांत नहीं बैठ सकता. हर वक्त उसके दिमाग में कुछ न कुछ खुराफात सूझती ही रहती है, लेकिन वहीं दूसरी बात ये भी है कि वह नटखट और शरारती तो होता है लेकिन उससे ज्यादा समझदार भी होता है. अगर उसे ट्रेनिंग दी जाए तो वह इंसानों से बेहतर काम करके दिखा सकता है. अगर आपको यकीन न हो तो यह वीडियो देख लीजिए जो आपको यह बताने के लिए काफी है कि बंदर से ज्यादा स्मार्ट भी कोई नहीं होता.
भाई को पीछे बिठाकर साइकिल दौड़ाता बंदर
वीडियो में एक बंदर फर्राटेदार साइकिल चला रहा है. इतना ही नहीं उसने अपने पीछे अपने बड़े भाई को भी बिठा रहा है. उसे अपने भाई की ड्राइविंग पर इतना विश्वास है कि वह आंख बंद कर साइकिल पर बैठा हुआ है. बंदर साइकिल इतने सटीक ढंक से चला रहा है, जैसे वह वर्षों से साइकिल चलाता आ रहा हो. ऐसा नहीं है कि वह सीधी सीधी रोड पर साइकिल चल रहा है, मोड़ आने पर वह बेहतर ढंग से साइकिल को मोड़ भी लेता है. इस बंदर को साइकिल सीखने में कितना समय लगा यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन जो भी हो यह साइकिल चला बड़े जबरदस्त तरीके से रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बंदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर कितना पॉपुलर हो रहा है इसका अंदाजा आपको इसी बात से लग जाएगा कि अब तक इस वीडियो को 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. जबकि वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. इतना ही नहीं लोग इस वीडियो पर कमेंट कर बंदर की तारीफ भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: