सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर की शरारत और एक शख्स की चतुराई देखने को मिली. घटना में एक बंदर ने शख्स का महंगा सैमसंग फोन झपट लिया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि शख्स ने सिर्फ 10 रुपये वाली फ्रूटी के बदले में अपना फोन वापस पा लिया. जी हां, गनीमत रही कि शख्स का दिमाग सही वक्त पर काम कर गया वरना उसका 1 लाख का नुकसान होना पक्का था. वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है जिस पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.


शख्स के हाथ से बंदर ने छीना लाखों का फोन


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंदर ने फोन को उलट-पलट कर देखा, स्क्रीन पर उंगलियां भी घुमाईं, जैसे कोई टेक्नोलॉजी का शौकीन हो. वो तो अच्छा हुआ बंदर ने फोन को मुंह में दबाने की कोशिश नहीं की, वरना फोन का टूटना पक्का था. मथुरा और वृंदावन जैसे भारतीय शहर इन नटखट "बंदरों के आतंक" से खासे परेशान हैं.






ये शरारती बंदर अनजान व्यक्तियों से निजी सामान छीनने के लिए जाने जाते हैं, अक्सर चोरी की गई वस्तुओं को वापस पाने के लिए उन्हें मनाने या रिश्वत देने की जरूरत होती है. हाल ही में, वृंदावन में एक बंदर ने एक शख्स से सौदा किया जिसके बाद वो शहर में चर्चा का विषय बन गया. इस शरारती बंदर ने एक महंगे सैमसंग S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन के बदले मैंगो ड्रिंक का एक पैकेट खरीदा, जिसे देखकर देखने वाले लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.


मैंगो ड्रिंक के बदले बंदर ने वापस किया फोन


शख्स ने कई तरीके अपनाए, लेकिन बंदर टस से मस नहीं हुआ. आखिरकार, शख्स ने अपनी जेब से 10 रुपये वाली मैंगो ड्रिंक निकाली और बंदर की ओर उछाली. जिसके बाद बंदर ने शख्स को उसका महंगा फोन वापस कर दिया. जी हां, जैसे ही बंदर ने मैंगो ड्रिंक देखी उसका ईमान डोल गया बस फिर क्या था, बंदर ने फोन को नीचे फेंक दिया, जिसे शख्स ने कैच कर लिया और तुरंत मैंगो ड्रिंक लपक ली. 


यूजर्स ने लिए मजे


इस मजेदार घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अब तो बंदर भी सौदेबाजी करने लगे." वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, "सैमसंग वालों को अब नए विज्ञापन के लिए इस बंदर को ब्रांड एंबेसडर बना लेना चाहिए." कुछ लोगों ने इसे भारतीय जुगाड़ का बेहतरीन उदाहरण बताया, तो कुछ ने बंदर की चालाकी पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, "लगता है बंदर पहले से फ्रूटी का फैन था, तभी उसने फोन के बदले इसे लेना पसंद किया."


यह भी पढ़ें: पट से हेड शॉट! जबरन रंग डाल रहा था शख्स, सिर पर पड़ा ऐसा तमाचा कि भन्ना गया माथा, देखें वीडियो