Monkey Snatches DM Glasses: भारत के कई हिस्सों में बंदर की संख्या इतनी ज्यादा है कि आए दिन इनकी हरकतों की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ये बंदर लोगों से सामान छीन लेते हैं और कभी-कभी ये बंदर भोजन पाने की लालसा में घरों में भी घुस जाते हैं. हाल ही में मथुरा के वृंदावन में एक बंदर, जिलाधिकारी का चश्मा ही छीनकर भाग गया.
घटना का एक वीडियो भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि डीएम नवनीत चहल (DM Navneet Chahal) और कई पुलिसकर्मी एक इमारत के नीचे खड़े हुए है और बंदर से चश्मा वापस पाने का तरीका खोज रहे हैं. इस दौरान कुछ बंदरों को इमारत के चारों ओर कूदते फांदते भी देखा जा सकता है. काफी देर मशक्कत करने के बाद बंदर आखिरकार चश्मा वापस दे देता है.
वीडियो देखें:
वीडियो शेयर करते समय आईएफएस अधिकारी ने कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “यदि आपने भारत के किसी जिले के जिलाधिकारी से अधिक शक्तिशाली किसी को नहीं देखा होता. मथुरा के वृंदावन में डीएम नवनीत चहल से बंदर ने छीना चश्मा. कुछ मिन्नत करने के बाद, बंदरों ने चश्मा लौटा दिया."
शरारती बंदरों ने खूब छकाया
इस रोचक क्लिप को अब तक 24 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को इतनी जल्दी 800 लाइक्स और 80 से ज्यादा रीट्वीट भी मिल चुके हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने बंदरों के अपने अनुभव भी साझा किए हैं वहीं कई अन्य यूजर्स ने बंदरों से निपटने के उपायों को भी सुझाया है. एक यूजर ने लिखा है कि, "बंदर अक्सर सामान छीन लेते हैं और उन्हें वापस पाने के लिए उन्हें भोजन देना चाहिए." खैर जो भी हो इन शरारती बंदरों (Monkey) ने अधिकारी के साथ ही साथ पुलिसकर्मियों से भी खूब खुशामदी करवाई है.
ये भी पढ़ें:
Ramp Walk करते Kapil Sharma की हरकतें देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, देखें कॉमेडियन की मजेदार अदाएं
Watch: लहसुन की Ice-Cream का वीडियो वायरल, अजीबोगरीब रेसिपी देख यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन