Trending Barabanki Monkey Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी बहुत अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिल जाती हैं, जिसको देखकर कोई भी दंग रह जाता है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का एक वीडियो ऑनलाइन तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर को बाइक के अगले पहिये में फंसे हुए देखा गया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर बहुत बुरी तरह से एक बाइक के पहिए में फंसा हुआ है और लोग उसको रेस्क्यू करने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बंदर सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था कि तभी अचानक तेज रफ्तार बाइक के पहिए में फंस गया. हालांकि, बाइक सवार ने तुरंत ब्रेक लगाकर बाइक को रोक दिया, जिससे बंदर की जान बच गई है.
वीडियो देखिए:
पहिए में बुरी तरह फंसा बंदर
वायरल वीडियो में एक बंदर को बाइक के पहिए के आगे के कांटे और टायर के बीच की छोटी सी जगह में फंसा हुआ दिखाया गया है, जिसे देखकर किसी का भी दहल जायेगा. बंदर इतनी बुरी तरह इस पहिए में फंसा होता है कि बेचारा हिल भी नहीं पा रहा होता है. स्थानीय लोगों को इस प्राइमेट की मदद करने के लिए दौड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं जब लोगों ने बंदर को छुड़ाने की कोशिश की तब उसने किसी को काटने की कोशिश नहीं की बल्कि वो बिलकुल चुप रहा.
पहिए खोलकर बंदर को छुड़ाया गया
जब बंदर को इस तरह से निकालना संभव नहीं हो पा रहा था तो लोगों ने आखिरकार बंदर को छुड़ाने के लिए मोटरसाइकिल का अगला पहिया खोला और उसको बचाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है. स्थानीय लोगों ने जिस तरह से बंदर की मदद की, उसे देखकर नेटीजेंस उनकी जमकर तारीफ भी की है.
ये भी पढ़ें:
कौवे ने तोते के लिए किया ऐसा काम, लोग बोले- Sharing is Caring