अक्सर आपने इंसानों को दो पैरों पर दौड़ते हुए देखा होगा. दुनिया में इंसान ही है जो दो पैरों पर दौड़ता है, लेकिन बंदरों को इंसानों का पूर्वज माना जाता रहा है तो इनसे ऐसे कई कारनामे देखने को मिल जाते हैं जो अमूमन इंसान किया करते हैं. जैसे हाथो से खाना, बच्चे को इंसानों की तरह गोद में खिलाना और स्तनपान कराना. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बंदर हूबहू इंसानों की तरह दो पैरों पर दौड़ता दिखाई दे रहा है. आमतौर पर बंदरों को इस तरह से दौड़ लगाते देखा नहीं जाता है इसलिए यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. अब सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
दो पैरों पर दौड़ता दिखा बंदर
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर जो कि ऐसे रिएक्ट कर कर रहा है जैसे उसमें किसी इंसान की आत्मा आ गई हो. बंदर अपने दोनों पैरों पर दौड़ रहा है, जी हां, हूबहू इंसानों की तरह जैसे कोई इंसान दौड़ता हो. बंदर की यह हरकत देखते ही देखते लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई. बंदर को इस तरह से दौड़ता देख लोग हैरत में पड़ गए. चार पैरों पर दौड़ने वाला जानवर अचानक दो पैरों पर दौड़ता दिखाई दे तो हर कोई हैरत में पड़ ही जाएगा. यह वीडियो नेचुरल लाफ पार्क से सामने आई है.
हाथ टूटने पर दो पैरों पर दौड़ने की प्रैक्टिस
नेचुरल लाफ पार्क से सामने आए वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि बंदर का हाथ टूटने की वजह से उसे मजबूर दो पैरों पर दौड़ना पड़ा. 19 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर दो पैरों पर दौड़ते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके बाद उसे जब रास्ता समझ नहीं आता तो वो वापस पीछे की और पलट जाता है और दूर जंगल में गायब हो जाता है. वीडियो की दिलचस्प बात ये है कि बंदर दो लोगों को डरते हुए देख धीमा हो जाता है, लेकिन जैसे ही वो लोगों को पार करता है उसकी रफ्तार फिर से बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें: मेरी अस्थियां गटर में बहा देना! AI इंजीनियर ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो फिर छोड़ी दुनिया?
बंदर में आ गई है इंसान की आत्मा, बोले यूजर्स
वीडियो को @TansuYegen नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2 लाख 27 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये ऐसा कर रहा है क्योंकि बंदर दो पैरों पर दौड़ने में सक्षम है. एक और यूजर ने लिखा...बंदर में किसी इंसान की आत्मा आ गई है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये बंदर है, इंसानों का पूर्वज. दो टांगों पर दौड़ना कोई चमत्कार नहीं है.
यह भी पढ़ें: एक झपकी और बैंक को लगा दिया 1990 करोड़ का चूना, शख्स को नौकरी से निकाला और फिर....