एक्सप्लोरर
Monkey Viral Video: बर्तन चमकाने में एक्सपर्ट है ये बंदर, मिनटों में ही साफ करता है बर्तन... वीडियो देख लीजिए
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि बंदर हो तो ऐसा. इस बंदर के सामने अच्छे अच्छे सर्वेंट की मेहनत आपको फीकी ही नजर आएगी.
![Monkey Viral Video: बर्तन चमकाने में एक्सपर्ट है ये बंदर, मिनटों में ही साफ करता है बर्तन... वीडियो देख लीजिए Monkey viral video cleaning utensils monkey viral video Monkey Viral Video: बर्तन चमकाने में एक्सपर्ट है ये बंदर, मिनटों में ही साफ करता है बर्तन... वीडियो देख लीजिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/9d5d53a0cb9cb3092f43c13664e663ed1674108822036506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कभी देखा है बंदर को बर्तन मांजते
Monkey Washing Utensils: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हैरान करते हैं और कभी गुदगुदाते हैं. खासतौर से एनिमल्स के वीडियो, जो कुछ ऐसा करते नजर आते हैं कि आंखों पर यकीन ही नहीं होता. बंदर का ये वायरल वीडियो भी बिलकुल ऐसा ही है, जिसे देखकर आप ये यकीन नहीं कर सकेंगे कि एक बंदर घर के काम में इतना एक्सपर्ट हो सकता है. हालांकि कुछ पतियों को ये बंदर लॉक डाउन के दिनों की याद जरूर दिला रहा है. आप ही देखिए किस अंदाज में ये बंदर घर का जरूरी काम निपटा रहा है.
बर्तन धोने में एक्सपर्ट
ये वीडियो एक बंदर का है जो किचन में रखे बर्तन धो रहा है. बर्तन भी धोने का तरीका किसी एक्सपर्ट से कम नहीं है. पहले साबुन के पानी से बर्तन को अच्छी तरह से मांज रहा है. उसके बाद कपड़े से रगड़ कर बर्तन को साफ करता दिख रहा है. सिलसिला यहीं नहीं थमता, इसके बाद बंदर बर्तन धोने के गूंजे से बर्तन को घिसता है. सबसे मजेदार बात ये है कि बर्तन धोते समय पानी से बचने की जगह बंदर पूरी तरह पानी में डूब कर बर्तन साफ कर रहा है.
When #management thinks #anyone can do the job...
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) January 18, 2023
😃😁😁😁😁@ipsvijrk @arunbothra @ipskabra @sonalgoelias @anandmahindra @hvgoenka pic.twitter.com/qVd2EgMBg5
ताजा हुई लॉक डाउन की याद
बर्तन धोने वाले इस बंदर का वीडियो अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया है आईपीएस रुपिन शर्मा ने. बर्तन धोते इस क्यूट मंकी को देखकर कई ट्विटर यूजर्स को लॉक डाउन का दौर भी याद आ गया. जब ऐसे कई मीम वायरल होते थे कि लॉक डाउन में शादीशुदा मर्दों ने खूब बर्तन धोए हैं. उस दौर को याद करते हुए किसी ने इस वीडियो को शादी शुदा जिंदगी बताया है तो किसी ने इसे शादी के बाद का हाल बताया है. कुछ यूजर्स बंदर का परफेक्शन देखकर भी हैरान हैं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)