Monkey Washing Utensils: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हैरान करते हैं और कभी गुदगुदाते हैं. खासतौर से एनिमल्स के वीडियो, जो कुछ ऐसा करते नजर आते हैं कि आंखों पर यकीन ही नहीं होता. बंदर का ये वायरल वीडियो भी बिलकुल ऐसा ही है, जिसे देखकर आप ये यकीन नहीं कर सकेंगे कि एक बंदर घर के काम में इतना एक्सपर्ट हो सकता है. हालांकि कुछ पतियों को ये बंदर लॉक डाउन के दिनों की याद जरूर दिला रहा है. आप ही देखिए किस अंदाज में ये बंदर घर का जरूरी काम निपटा रहा है.

 

बर्तन धोने में एक्सपर्ट

ये वीडियो एक बंदर का है जो किचन में रखे बर्तन धो रहा है. बर्तन भी धोने का तरीका किसी एक्सपर्ट से कम नहीं है. पहले साबुन के पानी से बर्तन को अच्छी तरह से मांज रहा है. उसके बाद कपड़े से रगड़ कर बर्तन को साफ करता दिख रहा है. सिलसिला यहीं नहीं थमता, इसके बाद बंदर बर्तन धोने के गूंजे से बर्तन को घिसता है. सबसे मजेदार बात ये है कि बर्तन धोते समय पानी से बचने की जगह बंदर पूरी तरह पानी में डूब कर बर्तन साफ कर रहा है. 





 

ताजा हुई लॉक डाउन की याद

बर्तन धोने वाले इस बंदर का वीडियो अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया है आईपीएस रुपिन शर्मा ने. बर्तन धोते इस क्यूट मंकी को देखकर कई ट्विटर यूजर्स को लॉक डाउन का दौर भी याद आ गया. जब ऐसे कई मीम वायरल होते थे कि लॉक डाउन में शादीशुदा मर्दों ने खूब बर्तन धोए हैं. उस दौर को याद करते हुए किसी ने इस वीडियो को शादी शुदा जिंदगी बताया है तो किसी ने  इसे शादी के बाद का हाल बताया है. कुछ यूजर्स बंदर का परफेक्शन देखकर भी हैरान हैं.

 

ये भी पढ़ें